राजस्थान के जयपुर में तेज रफ्तार एक कार ने जोमैटो के फूड डिलीवरी बॉय को कुचल दिया. हादसे के दौरान कार की स्पीड इतनी थी कि वह युवकों समेत बाइक को 50 फीट तक घसीटती हुई ले गई. इसके बाद कार डिवाइडर से टकराकर हवा में उछल गई. हादसे में 26 वर्षीय रोहित रमानी की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, कार चालक मौका पाकर फरार हो गया.
घटना प्रतापनगर में पन्नाधाय सर्किल पर कोचिंग हब के सामने हुई. यहां रोहित शुक्रवार रात करीब 11.30 बजे खाना डिलीवर करने जा रहा था. तभी तेज रफ्तार कार ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. कार की स्पीड इतनी थी कि फूड डिलीवरी बॉय ही नहीं बल्कि कार भी हवा में उछलकर नीचे गिर गई. इसका CCTV फुटेज भी सामने आया है.
ये भी पढ़ें- Expressway से 20 फीट नीचे पानी टैंकर पर गिरा ट्रक, खौफनाक हादसा CCTV में कैद
कार नंबर के आधार पर फरार चालक की तलाश
हादसे की सूचना मिलते ही प्रतापनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. इसके बाद पुलिस घायल रोहित को अस्पताल लेकर गई. लेकिन, डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने मृतक के शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है. पुलिस का कहना है कि कार नंबर के आधार पर फरार कार चालक की तलाश की जा रही है. उसे जल्द ही पकड़ लिया जाएगा.
देखें वीडियो...
पिकअप ने बाइक सवार दंपति और बच्चे को कुचला
बता दें कि जयपुर (jaipur) से सड़क हादसे का एक और मामला सामने आया है. एक बाइक सवार तेज रफ्तार पिकअप की चपेट में आ गया. बाइक पर एक महिला और बच्चा भी सवार था. टक्कर लगने के बाद पिकअप चालक बाइक को करीब 20 फीट तक घसीटता हुआ ले गया. इस घटना का खौफनाक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. जानकारी के अनुसार, यह घटना जयपुर के शिवदासपुरा रिंग रोड पर 14 सितंबर शनिवार को हुई.