राजस्थान के जोधपुर शहर की पाल रोड पर बुधवार शाम को एक तेज रफ्तार बोलेरो ने सड़क पार कर रहे दो युवक व महिला समेत तीन लोगों को जोरदार टक्कर मारी. बताया जा रहा है कि इस दौरान चालक में तेजी से ब्रेक भी लगाए जिसके चलते गाड़ी मौके पर ही पलट गई. इस पूरे घटनाक्रम का सीसीटीवी भी सामने आया है.
गाड़ी पलटते ही चालक निकल कर मौके से फरार हो गया. लोगों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया और पुलिस को इसकी सूचना दी. बताया जा रहा है कि एक महिला और युवक को भर्ती किया गया है. जबकि एक को मामूली चोट आई है. जिसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है.
तेज रफ्तार बोलेरो ने तीन लोगों मारी टक्कर
इस मामले पर चोपासनी हाउसिंग बोर्ड सब इंस्पेक्टर फगलूराम ने बताया कि बोलेरो को जब्त कर थाने लाया गया है. घायलों की तरफ से कोई रिपोर्ट नहीं मिली है. घटना के बाद मौके से भागे बोलेरो चालक का पता लगाया जा रहा है.
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की
पुलिस का कहना है कि इस मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है, जल्द ही फरार ड्राइवर को पकड़ लिया जाएगा. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया.