scorecardresearch
 

नाम और हुलिया बदला, फिर छात्र बनकर ढाबे पर साफ करता रहा बर्तन... अलवर का मोस्ट वांटेड गिरफ्तार

अलवर एसपी ने बताया कि फिरोज खान के खिलाफ 14 मामले दर्ज हैं. साथ ही यह अलवर के एनईबी थाने का हिस्ट्रीशीटर है और अलवर जिले का हार्डकोर अपराधी है. हिस्ट्रीशीटर पर 25000 रुपए का इनाम घोषित है. अलवर के अलावा देश के अन्य राज्यों के शहरों में इसके खिलाफ भी मामले दर्ज हैं. पुलिस अब फिरोज खान से पूछताछ कर रही है.

Advertisement
X
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.

राजस्थान के अलवर पुलिस टीम पर हमला करने वाला मोस्ट वांटेड बदमाश फिरोज खान को पुलिस ने महाराष्ट्र के कोल्हापुर से गिरफ्तार किया है. फिरोज अलवर से उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश होते हुए महाराष्ट्र के कोल्हापुर पहुंच गया था. वह कोल्हापुर में नाम और हुलिया बदला. फिर छात्र बनकर एक ढाबे पर काम करने लगा. पुलिस टीम चार दिन तक कोल्हापुर में फिरोज के आसपास रेकी करती रही और मौका पाते ही ढाबे पर बर्तन साफ करते हुए दबोच लिया. 

Advertisement

अलवर पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने बताया कि 22 जून को हिस्ट्रीशीटर फिरोज खान को पकड़ने के लिए अलवर के एनईबी थाना पुलिस मन्नाका गांव पहुंची थी. इस दौरान फिरोज के परिजन और ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया. इस मौके का फायदा उठाकर फिरोज एक ट्रोले में बैठकर फरार हो गया. कई किलोमीटर तक पुलिस टीम ने उसका पीछा किया, लेकिन पुलिस को सफलता नहीं मिली. पुलिस पर हमले के बाद अलवर प्रशासन ने फिरोज के घर पर बुलडोजर की कार्रवाई की. 

ये भी पढ़ें- मोस्टवांटेड बदमाश राजवीर उर्फ रज्जो मुठभेड़ में गिरफ्तार, यूपी और राजस्थान पुलिस को थी तलाश

फिरोज के परिजन समेत 12 लोगों को किया था गिरफ्तार

फिरोज के घर के आगे के हिस्से को गिराया गया. साथ ही पुलिस ने फिरोज के परिजन समेत 12 लोगों को गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद फिरोज का पीछा करते हुए पुलिस अलवर सेंट्रल जेल में पहुंची. एक मामले में फिरोज जेल में चार साल तक बंद रहा था. इसको लेकर ही फिरोज के साथ जेल में बंद अन्य बदमाशों से पूछताछ के आधार पर पुलिस ने मामले में जांच पड़ताल शुरू की. इस दौरान उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ रेलवे स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरा की मदद से पुलिस उसका पीछा करते हुए महाराष्ट्र के कोल्हापुर पहुंची. 

Advertisement

ढाबे पर बर्तन साफ करते हुए हुआ गिरफ्तार

चार दिनों तक अलवर पुलिस ने महाराष्ट्र के कोल्हापुर में डेरा डाल के रखा. पुलिस टीम फिरोज कि प्रत्येक मूवमेंट पर नजर रख रही थी. पुलिस ने कोल्हापुर के एक ढाबे पर बर्तन साफ करते हुए फिरोज को गिरफ्तार कर लिया. इस दौरान फिरोज खान ने पुलिस के चंगुल से भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने उसको पीछा करके पकड़ लिया. इस घटनाक्रम में फिरोज के पैर में चोट लग गई. 

हरियाणा के कुछ बदमाशों की मदद से कोल्हापुर में रहा था फिरोज

एसपी ने आगे बताया, फिरोज खान अपना हुलिया और नाम बदलकर कोल्हापुर में रह रहा था. वहां उसने अपना नाम राहुल बताया था और उसने कहा कि वो हरियाणा का रहने वाला है. उसने अपने सिर के बाल साफ कराकर स्टूडेंट बनाकर वहां रह रहा था. कोल्हापुर में हरियाणा के कई पहलवान किराए का मकान लेकर रहते हैं. अलवर सेंट्रल जेल में सजा काटने के दौरान फिरोज की मुलाकात हरियाणा के कुछ बदमाशों से हुई थी. उनकी मदद से फिरोज खान कोल्हापुर में रहकर फरारी काट रहा था.

14 एफआईआर और 25000 का इनाम

अलवर एसपी ने बताया कि फिरोज खान के खिलाफ 14 मामले दर्ज हैं. साथ ही यह अलवर के एनईबी थाने का हिस्ट्रीशीटर है और अलवर जिले का हार्डकोर अपराधी है. हिस्ट्रीशीटर पर 25000 रुपए का इनाम घोषित है. अलवर के अलावा देश के अन्य राज्यों के शहरों में इसके खिलाफ भी मामले दर्ज हैं. पुलिस अब फिरोज खान से पूछताछ कर रही है. पुलिस के सामने कई ऐसे अनसुलझे सवाल है, जिसका जवाब पुलिस तलाश रही है.

Live TV

Advertisement
Advertisement