जयपुर-दिल्ली हाईवे पर एक नामी होटल में दर्जनभर बदमाश होली के दिन शराब पीने लगे. होटल मालिक ने जब उन्हें शराब पीने से रोका तो बदमाशों ने तोड़फोड़ और हंगामा किया. इस दौरान बदमाशों ने होटल मालिक के साथ मारपीट भी की. यह पूरी घटना होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.वहीं, पुलिस का कहना है कि आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
घटना आशीर्वाद पंजाबी ढाबे की है, जहां होली के दिन कुछ युवक होटल में पहुंचे और शराब पीने लगे. होटल संचालक ने जब उन्हें वहां शराब पीने से मना किया तो युवकों ने विवाद करना शुरू कर दिया. बहस बढ़ते ही उन्होंने अपने साथियों को फोन कर बुला लिया. कुछ ही देर में करीब एक दर्जन युवक होटल में पहुंचे और वहां जमकर तोड़फोड़ करने लगे. बदमाशों ने होटल के फर्नीचर, काउंटर और शीशे तोड़ दिए.
यह भी पढ़ें: अलवर: JCB मालिक को बंधक बनाकर 2 लाख की लूट, विरोध करने पर तोड़ दिए दोनों पैर
सीसीटीवी में कैद हुई पूरी घटना
इसके अलावा वहां खड़ी गाड़ियों के भी शीशे फोड़ दिए गए. इस दौरान होटल संचालक और स्टाफ ने खुद को बचाने के लिए इधर-उधर भागना शुरू कर दिया. लेकिन बदमाशों ने होटल संचालक के साथ मारपीट की और उन्हें जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए. इस पूरी घटना की रिकॉर्डिंग होटल में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने बदमाशों की पहचान करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.
पुलिस की कार्रवाई
पुलिस ने बताया कि वीडियो में पृथ्वी, सचिन समेत अन्य युवकों को साफ तौर पर देखा जा सकता है. घटना के बाद होटल संचालक ने किसी तरह से पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना किया. पुलिस ने होटल संचालक की शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है और उनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है.
देखें वीडियो...
स्थानीय लोगों में आक्रोश
पुलिस का कहना है कि आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. इसके अलावा सोशल मीडिया पर इस घटना के वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं, जिससे पुलिस को आरोपियों की पहचान में सहायता मिल रही है. इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में रोष व्याप्त है. हाईवे पर स्थित इस होटल पर हुए हमले से क्षेत्र में भय का माहौल है. स्थानीय लोगों ने पुलिस से मांग की है कि आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हों.