राजस्थान में डीग के मेवात इलाके में बेहद हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक नाबालिग साइबर ठग को पुलिस ने पकड़ा है, जिसके सेक्सटॉर्शन से प्रताड़ित होकर मध्य प्रदेश में छिंदवाड़ा के रहने वाले स्कूल टीचर ने जून महीने में आत्महत्या कर ली थी. पुलिस का कहना है कि ठगों द्वारा महिला को प्रेग्नेंट करने का झांसा देकर ठगी की वारदात को अंजाम दिया जा रहा था.
डीग एसपी राजेश मीणा का कहना है कि साइबर अपराधियों के खिलाफ पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. फरार साइबर अपराधियों के मकान तोड़ने का काम किया जा रहा है. इसी बीच एक ठग फर्जी पुलिस अधिकारी बनकर ठगी करता पकड़ा गया है. यह आरोपी साइबर अपराधियों से फर्जी पुलिस अधिकारी बनकर उनसे संपर्क करता था और उनके खिलाफ कार्रवाई न करने की बात कहकर ठगी करता था. इस फर्जी अधिकारी के दो साथियों को भी अरेस्ट किया गया है.
गिरफ्तार किए गए फर्जी पुलिस अधिकारी की पहचान अलवर के रहने वाले फरीद मेव के रूप में हुई है. वह आर्मी जैसी वर्दी पहनकर उस पर अपना फोटो लगाकर रहता था. फरीद मेव मेवात इलाके में उन साइबर ठगों के परिजनों से संपर्क करता था, जिनके खिलाफ मामले दर्ज हैं या वे गिरफ्तार हो चुके हैं या फरार चल रहे हैं.
यह भी पढ़ें: 'निसंतान महिलाओं को प्रेग्नेंट करो और पैसे कमाओ...' अनोखे जॉब ऑफर से हिल गई पुलिस, दो गिरफ्तार
इसके बाद फरीद मेव उनको गिरफ्तार न करने या मकानों को नहीं तोड़ने की बात कहकर मोटी रकम ठगता था. जब इस मामले की जानकारी पुलिस को हुई तो पुलिस ने जांच पड़ताल करना शुरू कर दिया. इसके बाद पुलिस ने फर्जी अफसर फरीद मेव को गिरफ्तार कर लिया है.
पूरे मामले को लेकर क्या बोले पुलिस महानिदेशक?
भरतपुर रेंज के पुलिस महानिदेशक राहुल प्रकाश ने बताया कि साइबर अपराधियों के खिलाफ पुलिस ने अभियान चला रखा है. इसके तहत अभी तक करीब 500 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. कई ऐसे साइबर ठग, जो फरार चल रहे हैं, उनके मकान तोड़े जा चुके हैं.
हाल ही में एक मामला सामने आया है, जिसमें एक ठग फर्जी पुलिस अधिकारी बनकर साइबर अपराधियों को ठग रहा था. यह आरोपी उन्हें गिरफ्तार नहीं करने और मकान नहीं तोड़ने की बातों में फंसाकर ठगी की कर रहा था. वह आर्मी की वर्दी पहनता था, और आईडी पर अपनी फोटो लगा रखी थी. फिलहाल साइबर अपराधियों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई जारी है.