राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अवांछित गतिविधियों की रोकथाम और अपराधियों की धरपकड़ के निर्देश दिए हैं. इसके बाद राजस्थान पुलिस ने विशेष अभियान चलाया है. इसी क्रम में सोमवार को भरतपुर रेंज में कार्रवाई की गई है.
पुलिस महानिदेशक उमेश मिश्रा ने बताया कि एडीजी क्राइम दिनेश एनएम के सुपरविजन में विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत वांछित अपराधी और अन्य असामाजिक तत्वों की गिरफ्तारी की जा रही है. सोमवार को भरतपुर रेंज के चार जिले भरतपुर, धौलपुर, करौली और सवाई माधोपुर में विशेष अभियान चलाया गया.
2,860 जगहों पर पुलिस ने दी दबिश
इस अभियान के तहत करीब 3,750 पुलिस अधिकारी और जवानों की 500 टीमों ने कार्रवाई की. इसमें 2,860 जगहों पर दबिश देकर 2,518 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है. अभियान में भरतपुर पुलिस ने 805, धौलपुर पुलिस ने 460, करौली पुलिस ने 530 और सवाई माधोपुर पुलिस ने 723 बदमाशों को गिरफ्तार किया है.
कार्रवाई के दौरान भरतपुर रेंज आईजी गौरव श्रीवास्तव ने नियंत्रण कक्ष से कमान संभाली. साथ ही रेंज के चारों जिलों के पुलिस अधीक्षकों ने फील्ड में रहकर कार्रवाई का नेतृत्व किया. मामले में एडीजी क्राइम दिनेश एमएन ने बताया कि अवैध हथियार रखने वालों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत 31 केस दर्ज कर 32 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है.
दो हजार 703 देसी शराब के पव्वे बरामद
गौरव श्रीवास्तव ने आगे बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के पास से एक बंदूक, 23 कट्टे, एक पिस्टल, 25 कारतूस और 5 धारदार हथियार जब्त किए गए हैं. आबकारी एक्ट के तहत 68 प्रकरणों में 68 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है. उनके पास से दो हजार 703 देसी शराब के पव्वे, 191 लीटर शराब और एक वाहन जब्त किया गया है. एनडीपीएस एक्ट में एक आरोपी से 4 किलो 320 ग्राम गांजा जब्त किया गया है.
साथ ही एडीजी क्राइम ने बताया कि अवैध खनन के तहत पांच मामले दर्ज किए गए हैं. इनमें 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर 21.5 टन बजरी के साथ 5 ट्रैक्टर ट्रॉलियां जब्त की गई हैं. साइबर ठगी के 5 मामले में 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर 13 लाख 47 हजार 520 रुपए जब्त किए गए हैं.
इसके अलावा 15 मोबाइल, 43 सिम और 3 वाहन जब्त किए गए हैं. इसी प्रकार सार्वजनिक स्थान पर जुआ-सट्टा खेलने वालों के खिलाफ आरपीजीओ एक्ट में 57 मामले दर्ज किए गए हैं और 98 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से दांव पर लगे 76 हजार 876 रुपए और सट्टा उपकरण जब्त किए गए हैं.