scorecardresearch
 

क्रिकेट नहीं खिलाया तो बच्चों ने स्टंप्स से पीटा, कोमा में जाने के बाद नाबालिग की मौत 

जोधपुर में क्रिकेट खेलने के दौरान हुए विवाद में स्टंप्स से पीटने से कोमा में जाने वाले नाबालिक छात्र ने 4 दिन बाद अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. पुलिस ने तीन नाबालिक छात्रों को संरक्षण में लिया है जिन्हें किशोर न्यायालय में पेश कर बाल सुधार गृह भिजवाया गया है.

Advertisement
X
क्रिकेट नहीं खिलाया तो बच्चों ने स्टंप्स से पीटा, कोमा में जाने के बाद नाबालिग की मौत  (ai image)
क्रिकेट नहीं खिलाया तो बच्चों ने स्टंप्स से पीटा, कोमा में जाने के बाद नाबालिग की मौत  (ai image)

राजस्थान के जोधपुर में क्रिकेट खेलने के दौरान हुए विवाद में स्टंप्स से पीटने से कोमा में जाने वाले नाबालिक छात्र ने 4 दिन बाद अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. महामंदिर थाना अधिकारी देवेंद्र सिंह देवड़ा ने बताया कि इलाके के 13 साल का मौलिक, पुत्र अमित दवे 24 जनवरी की शाम दोस्तों के साथ क्रिकेट खेल रहा था. इतने में कुछ अन्य बच्चे भी आ गए. 
 
साथ क्रिकेट खेलने की जिद करने वालों इन बच्चों को उसने मना किया. इसके बाद इतना विवाद हो गया कि बच्चे मारपीट पर उतारू हो गए. गुस्से में आकर इन्होने प्लास्टिक के स्टंप्स निकले और मौलिक के सिर पर ताबड़तोड़ वार कर दिए. 

Advertisement

घटना की जानकारी मिलती है मां बेटे को घर लेकर आई और घर में वह सो गया. कुछ देर बाद बेहोश होने के बाद उसके मुंह से झाग निकलने लगा. घरवाले उसे महात्मा गांधी अस्पताल ले गए, जहां पर इलाज के दौरान कोमा में चलाया गया . इसके बाद उसे मथुरादास माथुर अस्पताल रेफर किया गया. यहां उसकेे ब्रेन का ऑपरेशन किया गया लेकिन मंगलवार की देर रात उसकी मौत हो गई. 

मृतक मौलिक के पिता अमित दवे ने महामंदिर थाने में बच्चों के खिलाफ जानलेवा हमले का मामला दर्ज कराया है. घटना का सीसीटीवी फुटेज आने के आधार पर पुलिस ने तीन नाबालिक छात्रों को संरक्षण में लिया है जिन्हें किशोर न्यायालय में पेश कर बाल सुधार गृह भिजवाया गया है. नाबालिक मृतक मौलिक की मौत के बाद जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल की अनुमति से पुलिस ने देर रात पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया है.

Live TV

Advertisement
Advertisement