scorecardresearch
 

फ्री में एंट्री नहीं मिली तो वाटर पार्क में चला दिया बुलडोजर, जबरन घुसे गुंडों का उत्पात, नहा रहे लोगों में मची अफरा-तफरी

Chittorgarh Water Park Vandalized: आरोपियों का तर्क था कि वे स्थानीय लोग हैं, इसलिए उनसे वाटर पार्क में फीस नहीं ली जाए. जब पार्क प्राधिकरण ने मना कर दिया, तो हाथापाई शुरू हो गई और आरोपियों ने कुछ आसपास के लोगों को मौके पर बुला लिया. 

Advertisement
X
वाटर पार्क में तोड़फोड़ और उत्पात मचाते युवक.
वाटर पार्क में तोड़फोड़ और उत्पात मचाते युवक.

Chittorgarh Water Park Vandalized:  चित्तौड़गढ़ जिले में एंट्री फीस को लेकर हुए विवाद के बाद लोगों की भीड़ ने फेमस वाटर पार्क में तोड़फोड़ की और जमकर उत्पात मचाया. आरोपी फ्री एंट्री चाहते थे. 

Advertisement

दरअसल, आरोपियों का तर्क था कि वे स्थानीय लोग हैं, इसलिए उनसे वाटर पार्क में फीस नहीं ली जाए. जब पार्क प्राधिकरण ने मना कर दिया, तो हाथापाई शुरू हो गई और आरोपियों ने कुछ स्थानीय लोगों को मौके पर बुला लिया. 

पुलिस ने बताया कि हमीरगढ गांव के पहले चित्तौड़-भीलवाड़ा हाईवे मार्ग पर स्थित एक वाटर पार्क में लोगों के एक समूह ने जेसीबी मशीन से तोड़फोड़ कर दी, जिसमें एक स्विमिंग पूल की बाउंड्री भी शामिल है. 

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस घटना में पांच से छह लोग घायल हो गए, जिससे आगंतुकों में दहशत फैल गई. उन्होंने बताया कि मामले में मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों की तलाश की जा रही है. देखें वाटर पार्क में गुंडागर्दी का वीडियो:-

दूसरी कहानी यह भी 
इस मामले में एक कहानी यह भी सामने आई कि वाटर पार्क के कर्मचारियों ने एक युवक के साथ हुई कहासुनी के बाद मारपीट कर दी थी. जिस पर युवक के समर्थक सोनियाणा गांव सहित आस-पास के गांवों के करीब 100 लोगों ने वाटर पार्क पर पहुंच जमकर तोड़फोड़ कर दी. 

Advertisement

जेसीबी से वाटर पार्क के पूरे परिसर में जमकर तोड़फोड़ की. एकाएक तोड़फोड़ की वारदात से वाटर पार्क में नहाने आये लोग सकते में आ गये, जो अपनी जान बचाकर इधर उधर भागते नजर आए. 

इनका कहना 

DSP रविंद प्रताप सिंह ने बताया कि वाटर पार्क में तोड़फोड़ और उत्पात की सूचना पर गंगरार थाना पुलिस मौके पर पहुंची. लेकिन युवकों की संख्या अधिक होने से मौके पर भारी पुलिस बल मंगवाया गया. हालांकि तब तक तोडफोड़ करने के बाद युवक मौके से फरार हो गए. पुलिस ने वाटर पार्क में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालते हुए युवकों की तलाश शुरू कर दी है. वहीं, एहतियात के तौर पर मौके पर पुलिस बल तैनात है. 

(रिपोर्ट:- पीयूष मूंदड़ा)

Live TV

Advertisement
Advertisement