scorecardresearch
 

Churu: गांव जाने के लिए नहीं मिला कोई साधन, नशे में ट्रक ड्राइवर ने चुरा ली रोडवेज की बस

चूरू से एक रोडवेज बस को चुराए जाने का मामला सामने आया है. जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि ट्रक ड्राइवर को लुधियाना से अपने गांव जाना था. ददवेरा जाने के लिए वो बस स्टैंड पहुंचा लेकिन रात में उसे कोई बस नहीं मिली. इसके बाद उसने रोडवेज की बस चुराई और अपने गांव ले गया.

Advertisement
X
ट्रक ड्राइवर ने चुराई रोडवेज की बस
ट्रक ड्राइवर ने चुराई रोडवेज की बस

राजस्थान के चूरू से चोरी का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां नशे में धुत ट्रक ड्राइवर ने बस स्टैंड से रोजवेज की बस चुरा ली. चोरी की यह वारदात पास में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने जांच शुरू की और ददरेवा से आरोपी को गिरफ्तार कर बस को भी बरामद कर लिया.  

Advertisement

जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि ट्रक ड्राइवर को लुधियाना से अपने गांव जाना था. ददवेरा जाने के लिए बस स्टैंड पहुंचा लेकिन रात में उसे कोई बस नहीं मिली. इसके बाद वह अंबेडकर सर्किल पहुंचा और गाड़ियों से लिफ्ट मांगने की कोशिश करने लगा पर उसे वहां कोई मदद नहीं मिली.

ट्रक ड्राइवर ने नशे की हालत में चुराई रोडवेज की बस 

इसके बाद वो वापस बस स्टैंड आया और वहां एक रोडवेज की बस खड़ी थी.  उसने बस को किसी तरह से स्टार्ट किया और ददरेवा ले गया. पुलिस ने बताया कि नशे की हालत में उसने बस चुराई थी.    

इस मामले पर एएसआई विजय सिंह ने बताया कि चूरू रोडवेज डिपो में कार्यरत विनोद कुमार ने शिकायत में बताया कि वह बस स्टैंड पर बूथ नंबर दो पर बस खड़ीकर उसी में सो गया था. सुबह उठकर शौच के लिए चला गया और 5 बजे वापस आया तो देखा कि बूथ पर बस ही नहीं है. उसने इधर-उधर बस को ढूंढा पर कहीं नहीं मिली तो स्थानीय थाने में आज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कराया. 

Advertisement

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर बस बरामद की

एसपी राजेंद्र कुमार मीना सुपर विजन में एएसआई विजय सिंह के नेतृत्व में टीम गठित कर बस की तलाश शुरू की. पुलिस ने ददरेवा गांव से रमेश कुमार को गिरफ्तार किया और उसके पास से बस भी बरामद कर ली. पुलिस का कहना है कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है, उसी के हिसाब से आगे की कार्रवाई की जाएगी. 

Live TV

Advertisement
Advertisement