Rajasthan News: चूरू में पुलिस ने अवैध कैफे और स्पा व मसाज सेंटर पर बड़ी कार्रवाई की है. इन दो जगहों से पुलिस ने तीन लड़कियों सहित कुल 12 लोगों को गिरफ्तार किया है. बताया जाता है कि कैफे में अलग-अलग केबिन बने हुए थे और इनमें अवैध काम होने की सूचना मिली थी. इसी सूचना पर कार्रवाई की गई और युवक-युवतियों को गिरफ्तार किया गया.
चूरू सुजानगढ़ पुलिस ने अवैध कैफे और स्पा पर बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन लड़कियों सहित 12 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. कोतवाली थाने के एसएचओ धर्मेंद्र मीणा ने बताया कि इन जगहों पर अवैध काम होने की सूचना मिली थी. इसके बाद पुलिस ने छापा मारते हुए जैन मंदिर की गली में ए न्यू डे कैफे से 6 लड़कों को और भोजलाई चौराहा स्थित ब्लू लाइट स्पा मसाज सेंटर से तीन लड़कों और तीन लड़कियों को गिरफ्तार किया.
कैफे संचालक सहित छह लोग गिरफ्तार
एसएचओ ने बताया कि आगे से कैफे में बने केबिन हटाने का निर्देश दिया गया है. साथ ही किसी भी तरह के अनैतिक कार्य नहीं करवाने हिदायत भी दी गई है. कार्रवाई में पुलिस ने ए न्यू डे कैफे से संचालक गोपाल पुत्र बाबूलाल प्रजापत, रफीफ खान पुत्र संजय खान कायमखानी, वार्ड 51, सुजानगढ़, इन्साफ पुत्र साबिर तेली निवासी निम्बी जोधा, साहिल पुत्र हैदर अली तेली निवासी निम्बी जोधा, राज पंवार पुत्र लालचन्द मेघवाल, वार्ड 33 सुजानगढ़, आमिर खान पुत्र मोहम्मद छोटू घोसी निवासी नया बास वार्ड 31 सुजानगढ़ को गिरफ्तार किया गया.
स्पा सेंटर से तीन लड़के व तीन लड़किया पकड़ी गई
वहीं भोजलाई चौराहा स्थित कैफे ब्लू लाइट स्पा मसाज सेन्टर से संचालक गोपाल पुत्र बालूराम मेघवाल निवासी बोबासर, वेदप्रकाश पुत्र बक्शाराम,निवासी भोजलाई चौराहा, सुजानगढ़, रामनिवास पुत्र मोहनराम जाट, निवासी भोमपुरा सांडवा और तीन युवतियों को गिरफ्तार किया है. कार्रवाई में एसआई हरपाल सिंह और हेड कांस्टेबल जगदीश जाखड़ की खास भूमिका रही.