राजस्थान के चूरू जिले (Churu) में एक घर में एक महीने में 3 लोगों की रहस्यमयी तरीके से मौतें हो गई थीं. इसके बाद उसी घर में कभी भी, कहीं भी आग लग जा रही थी. इस घटना के बाद परिवार के लोग सदमे में हैं. वहीं गांव के लोग दहशत में जी रहे हैं. किसी का कहना है कि यह काला जादू है तो कोई तंत्र-मंत्र की बात कर रहा है, लेकिन आग लगने की घटना का सही कारण किसी को भी नहीं पता. अब इस गांव का एक वीडियो वायरल हो रहा है.
इस वायरल वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि एक तांत्रिक मरी हुई लड़की से उसके परिजनों की मोबाइल पर बात करवा रहा है. तांत्रिक राजस्थानी व हरियाणवी भाषा में बार-बार पूछता है कि तुझे किसी ने मारा या अपनी मौत मरी है और मारा तो किसने मारा बता. यही नहीं मोबाइल पर एक लड़की की आवाज सुनाई देती है, वह कहती है कि मुझे मारा गया है.
यहां देखें वीडियो
यह भी पढ़ें: तीन मौतें और रहस्यमयी आग... आखिर क्या है इस घर में हो रही घटनाओं का राज?
वीडियो में तांत्रिक यह भी दावा करते हुए सुना जा सकता है कि मैंने तुझे मुक्त कर दिया है और तुझे अब अच्छे घर में जन्म दिलाऊंगा. यही नहीं, तांत्रिक मृत लड़की से साथ में बैठी महिलाओं के बारे में भी पूछता है कि बता कौन-कौन साथ बैठा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि तांत्रिक स्पीकर पर बात कर रहा है. उसकी बातों का एक लड़की की आवाज में रिप्लाई भी आ रहा है.
मोबाइल पर एक लड़की रोती हुई बोल रही है कि नाम याद नहीं है. तब तांत्रिक कहता है कि मरने के बार नाम भूल गई. तांत्रिक दो बच्चों की मौत के बारे में भी पूछता है कि उन्हें किसने मारा. तांत्रिक लड़की से मोबाइल पर पूछ रहा है कि बच्चों की मौत के बारे में जानने की ये कोशिश कर रहे हैं, इनके पास ताकत है तो लड़की बोलती है कि इनके पास ताकत नहीं है.
तांत्रिक एक बार फिर पूछता है तो फिर किसके पास ताकत है. इस पर लड़की बोलती है कि आपके पास ताकत है पता करने की, मुकाबला करने की. इस वीडियो को लेकर कुछ लोगों का कहना है कि तीन मौतों और अपने आप आग लगने की घटना के बाद तांत्रिक का ये ढोंग है. वहीं दूसरी ओर पुलिस प्रशासन इस मामले को लेकर गंभीरता से जांच कर रहा है. पुलिस अधीक्षक जय यादव ने दावा किया है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद जल्द पूरे मामले का खुलासा करेंगे.