राजस्थान के अलवर स्थित सेंटर जेल में हेड कांस्टेबल और जेल प्रहरी के बीच मारपीट का मामला सामने आया है. इस घटना ने जेल की सुरक्षा और अनुशासन व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. हेड कांस्टेबल समय चंद का आरोप है कि जेल प्रहरियों ने उसे पकड़कर लाठियों से पीटा, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद दोनों पक्षों ने कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई है.
पुलिस लाइन में दूरसंचार सेल में तैनात हेड कांस्टेबल समय चंद ने बताया कि उनके गांव से परिवार ने कुछ सामान भेजा था. वह यह सामान लेने के लिए जेल के मुख्य द्वार पर पहुंचे. इस दौरान वहां मौजूद जेल प्रहरियों ने उनसे बहस शुरू कर दी. कांस्टेबल का कहना है कि प्रहरियों ने जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल किया और फिर डंडों से उनकी पिटाई की. मारपीट के दौरान उन्हें गंभीर चोटें आईं.
ये भी पढ़ें- जिसे मृत मान रही थी फैमिली, सोशल मीडिया पर दिखा उसका वीडियो... 22 साल बाद परिजनों से मिला शख्स
वहीं, जेल प्रहरियों ने आरोप लगाया कि हेड कांस्टेबल ने नियमों का उल्लंघन करते हुए जेल के गेट पर बाइक खड़ी कर दी थी. जब बाइक हटाने के लिए कहा गया, तो उन्होंने विवाद किया और एक प्रहरी की वर्दी फाड़ दी. स्थिति बिगड़ने पर अन्य प्रहरियों ने मिलकर कांस्टेबल को रोका. इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें विवाद और हाथापाई दिखी है.
वहां मौजूद अन्य स्टाफ के अनुसार, यह विवाद खाने-पीने की चीजों को लेकर शुरू हुआ और बढ़ते-बढ़ते गाली-गलौज और हाथापाई तक पहुंच गया. पुलिस और जेल प्रशासन दोनों ने मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने घायल कांस्टेबल को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई है. वहीं, जेल प्रशासन ने भी अपने स्तर पर इस घटना की रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेज दी है.