scorecardresearch
 

पेपर लीक पर बोले राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत- BJP शासित राज्यों में मामले ज्यादा

पेपर लीक मामले में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर हमलावर बीजेपी पर गहलोत ने सोमवार को जमकर पलटवार किया. उन्होंने कहा कि बीजेपी शासित राज्यों में सबसे ज्यादा पेपर लीक हो रहे हैं. सरकार की उपलब्धियां जनता के सामने ना आए इसलिए बीजेपी षड्यंत्र में लगी हुई है.

Advertisement
X
अशोक गहलोत (File Photo)
अशोक गहलोत (File Photo)

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोमवार को भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की उपलब्धियों को देखते हुए बीजेपी की हवा निकल जाती है. सरकार की उपलब्धियों को राज्यपाल पढ़ते हैं. राजस्थान दूसरे राज्यों से ज्यादा भर्तियां निकाल रहा है. पेपर लीक के मुद्दे पर बात करते हुए सीएम गहलोत ने कहा कि सरकार कार्रवाई कर रही है. बीजेपी शासित राज्यों में सबसे ज्यादा पेपर लीक हो रहे हैं. 

Advertisement

सीएम गहलोत ने आगे कहा कि बीजेपी ने राज्यपाल की स्पीच के दौरान हंगामा किया. राज्यपाल की स्पीच के बीच में हंगामा करना गलत है. सरकार की उपलब्धियां जनता के सामने ना आए इसलिए बीजेपी षड्यंत्र में लगी हुई है. बीजेपी की सोच निगेटिव है. भाजपा यह सब नाटक इसलिए कर रही है ताकि लोगों को कांग्रेस की योजनाओं का लाभ ना मिल सके.

दरअसल, हाल ही में राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) की सीनियर टीचर परीक्षा में सामान्य ज्ञान (GK) का पेपर लीक हुआ था. इस मामले में 4 मास्टरमाइंड हैं. इनमें दो तो रिश्ते में जीजा-साले हैं और एक पेशे से डॉक्टर है. पुलिस के मुताबिक इस मामले में मास्टरमाइंड जोधपुर निवासी सुरेश विश्नोई और उसके जीजा सुरेश ढाका समेत पीराराम साहू और भूपेंद्र सारण शामिल हैं.

10 लाख रुपये में सौदा

Advertisement

राजस्थान एसओजी और पुलिस की टीमों ने पेपर लीक होने की गुप्त सूचना पर परीक्षार्थियों से भरी एक प्राइवेट बस को बेकरिया थाना क्षेत्र में रोका था. इसी बस में यात्रा कर रहे परीक्षार्थियों के पास परीक्षा से पहले पेपर पहुंच गया था. जांच में 37 परीक्षार्थी लीक हुए पेपर के साथ पाए गए और मास्टरमाइंड सहित सात लोग अन्य डिवाइज के साथ मिले थे. ये सभी जालोर जिले के रहने वाले हैं. पुलिस ने बताया कि मास्टरमाइंड और स्कूल के वाइज प्रिंसिपल सुरेश विश्नोई ने पेपर उपलब्ध कराने के एवज में 10 लाख रुपये परीक्षार्थियों से लिए थे.

Advertisement
Advertisement