राजस्थान में चुनाव से पहले CM अशोक गहलोत के करीबी कांग्रेस नेता दिनेश खोड़निया पर ED की कार्रवाई हुई. डूंगरपुर के सागवाड़ा में ED की कार्रवाई और पूछताछ पूरी होने के बाद उदयपुर पहुंचे दिनेश खोड़निया ने कहा कि बतौर कांग्रेस के जनप्रतिनिधि होने के नाते उन्होंने बाबूलाल कटारा की नियुक्ति की सिफारिश की थी
खोड़निया ने आगे कहा कि सार्वजनिक जीवन में कई लोगों के लिए सिफारिशें होती हैं. उदयपुर संभाग के कई कांग्रेसी नेताओं ने कटारा के लिए सिफारिश की थी. उन्होंने कहा कि राजनीति में कुछ मर्यादाएं होती हैं.
आचार संहिता लगने के बाद जो कार्रवाई का समय है, वो गलत है. इससे कहीं न कहीं मंशा साफ दिखती है. जनता मुझे और मेरी एक्टिविटी को जानती है, उन्हें पता है इस तरह का कोई विषय मेरे तरफ से नहीं कभी हो नहीं सकता.
'मैंने ही नहीं कई लोगों ने की थी कटारा की सिफारिश'
खोड़निया ने कहा कि ED अधिकारियों ने पूछा था कि आपने बाबूलाल कटारा की नियुक्ति कैसे करवाई? तो मैंने यही कहा कि मैं कैसे अपॉइंट करवा सकता हूं. राजनीतिक क्षेत्र का आदमी है. कोई RPSC की सिफारिश के लिए आता है तो कोई बोर्ड मेम्बर बनवाने का कहकर आता है. कटारा के लिए सिर्फ मैंने ही नहीं बल्कि कई विधायक, पूर्व विधायक, जिलाध्यक्षों और ब्लॉक अध्यक्षों ने सिफारिश की थी. ये मानना या नहीं मानना ऊपर वालों का काम है.
यह भी पढ़ें... राजस्थान पेपर लीक केस: '1 करोड़ रुपए में हुई बाबूलाल कटारा की नियुक्ति', बीजेपी सांसद के गहलोत सरकार पर गंभीर आरोप
'किरोड़ी लाल मीणा पर करुंगा 500 करोड़ की मानहानि का दावा'
खोड़निया ने यह भी कहा कि किरोड़ी लाल मीणा राजनीति में सारी मर्यादाएं तोड़ चुके है. वे जब मर्जी आये तब 2-3 दिन में धरने पर बैठ जाते हैं. जब मर्जी आये तब जनता और अधिकारियों को परेशान कर देते हैं. किरोड़ी लाल की जब मर्जी होती हर किसी के कागज ईडी में देकर आ जाते हैं और अगले दिन गायब हो जाते हैं.
खोड़निया ने कहा कि मीणा की इन सब एक्टिविटी की भी जांच होनी चाहिए. खोड़निया ने कहा वे कार्रवाई के बाद से मीणा को फोन कर रहे हैं, मगर वो फोन नहीं उठा रहे हैं. मैं जयपुर जाकर मीणा से मुलाकात की कोशिश करुंगा.
खोड़निया बोले कि इस कार्रवाई से उन्हें और उनके परिवार एवं दोस्तों की छवि को ठेस पहुंची है, ऐसे में वे मीणा पर 500 करोड़ का मानहानि का दावा करेंगे.
देखें वीडियो...
यह भी पढ़ें... लॉकर में 500 करोड़ रुपए का दावा, जयपुर में धरने पर बैठे BJP सांसद किरोड़ी लाल मीणा
'सांसद होकर झूठे आरोप लगाए, जनता को भ्रमित किया'
खोड़निया ने कहा मीणा ने सांसद होकर झूठे आरोप लगाकर जनता को भ्रमित किया है, ऐसे लोग बेनकाब होने चाहिए. खोड़निया ने कहा कि किरोड़ीलाल मीणा से साफ कह रहा हूं कि महाराणा प्रताप की त्याग और तपस्या भूमि मेवाड़ के लोगों को मत छेड़ो. झूठ होगा तो जनता के सामने आ जाएगा, लेकिन लड़ाई अंतिम क्षण तक लड़ेंगे.
यह भी पढ़ें... राजस्थान: IT टीम पहुंची जयपुर... बीजेपी सांसद ने किया था लॉकर में 500 करोड़ रुपए होने का दावा, चल रही जांच
'किरोड़ी लाल मीणा की जमानत होगी जब्त'
खोड़निया ने यह भी कहा कि वे सवाई माधोपुर जाकर किरोड़ी लाल के खिलाफ प्रचार करेंगे और जनता से कहेंगे ये जीत गए तो ब्लैकमेलिंग करेंगे. इन्हें जीतकर विधानसभा में नहीं पहुंचना चाहिए. खोड़निया ने दावा किया है कि इस बार किरोड़ी लाल मीणा सवाई माधोपुर सीट पर अपनी जमानत भी नहीं बचा पाएंगे.