राजस्थान में हर बार की तरह इस बार भी रिवाज कायम रही और सत्ता परिवर्तन हुआ. विधानसभा चुनावों में सत्ता पर काबिज कांग्रेस की हार हुई और बीजेपी ने अपनी सरकार बनाई. इस बीच कांग्रेस नेता और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट की चुनाव परिणामों के बाद पहली प्रतिक्रिया आई है. पायलट ने कहा कि हम हर बार खूब मेहनत करते हैं, लेकिन पता नहीं क्यों हर पांच साल बाद हम हार जाते हैं.
अपने विधानसभा क्षेत्र में जनता का आभार जताने टोंक आए सचिन पायलट ने कहा, सदन के भीतर और बाहर ना सिर्फ नई सरकार की जवाबदारी तय करेगें बल्कि सशक्त विपक्ष की भूमिका भी निभाएंगे.
बुधवार की रात एक सभा में पायलट ने कहा, चुनाव से पहले बीजेपी के कई बड़े-बड़े नेता दिल्ली से राजस्थान आए थे. उन नेताओं ने प्रदेश की जनता से बड़े-बड़े वादे किए थे, ऐसे में हम उनसे कहेंगे कि वे अपने वादे पूरे करें. उन्होंने कहा, अभी तो नई सरकार अपना मंत्रिमंडल भी बना पाई है, लेकिन हम उसकी जवाबदारी तय करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे.
राजस्थान में सरकार की तस्वीर साफ, भजन लाल बने CM तो दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा को डिप्टी की कमान
हम 70 की संख्या में हैं.. पायलट
पूर्व डिप्टी सीएम ने कहा, "विपक्ष में बैठने के बावजूद हम कमजोर नहीं पड़ेंगे क्योंकि इस बार हम 70 की संख्या में जीत कर आए हैं. हालांकि ग्रामीणों को अपनी जीत के लिए आभार जताने आए पायलट अपनी पार्टी की हार का दर्द नहीं छिपा पाए और उनका यह दर्द उनकी ज़ुबां पर आ ही गया.
... पता नहीं क्यों हम हार जाते हैं: पायलट
सचिन पायलट ने कहा, "हम हर बार खूब मेहनत करते हैं, लेकिन पता नहीं क्यों हर पांच साल बाद हम चुनावों में हार जाते हैं. इस बार तो हमें जीत की पूरी उम्मीद थी, लेकिन नतीजा वही हुआ कि हम हार गए."
भजनलाल शर्मा बने राजस्थान के मुखिया
बता दें कि 3 दिसंबर को आए चुनाव परिणाम में 199 सीटों में से बीजेपी को 115 सीटें मिलीं, जबिक कांग्रेस को 69 सीटों से ही संतोष करना पड़ा है. इसके अलावा बीएसपी को भी दो सीटें मिलीं हैं. बीजेपी की जीत के बाद भजनलाल शर्मा को मुख्यमंत्री, दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा को डिप्टी सीएम बनाया है. हालांकि भजनलाल के मंत्रिमंडल में कौन-कौन से विधायक शामिल होंगे, यह स्पष्ट नहीं हुआ है.