राजस्थान के झुंझुनूं जिले में अग्निपथ योजना के विरोध में कांग्रेसी कार्यकर्ता धरना प्रदर्शन कर रहे थे. इस दौरान एक युवक धरने में शामिल होने पहुंचा और योजना को लेकर अपने विचार रखने की अनुमति मांगी. लोगों ने धरने में स्कीम पर बात रखने के लिए युवक को अनुमति दे दी तो उसने लोगों को अग्निपथ योजना के फायदे गिना डाले. इसके बाद आक्रोशित कांग्रेसियों ने उसे धरनास्थल पर ही जमकर पीटा.
जानकारी के अनुसार, झुंझुनूं जिले के कलेक्ट्रेट पर अग्निपथ स्कीम के खिलाफ कांग्रेस पदाधिकारी धरना प्रदर्शन कर रहे थे. उसी दौरान वहां पर स्थानीय युवक जगदीप पहुंचा और उसने भी स्कीम को लेकर अपनी बात रखने की परमिशन मांगी. कांग्रेस नेताओं ने उसे परमिशन देकर माइक पर खड़ा कर दिया, लेकिन युवक ने माइक पर लोगों के सामने अग्निपथ स्कीम के फायदे गिनाने शुरू कर दिए.
यह भी पढ़ें: अग्निपथ स्कीम क्या पेंशन बोझ घटाने के लिए आई है? जानें एक सैनिक के लिए कितनी जरूरी है पेंशन
युवक की बातें सुनकर कांग्रेस नेता सकपका गए. इसके बाद डीसीसी महामंत्री खलील बुडाना ने पहले तो युवक से माइक छीना. इसके बाद उसकी जमकर धुनाई कर दी. कांग्रेसी नेताओं ने युवक की लातों से पिटाई कर दी. इस पर धरनास्थल से युवक ने भागकर अपनी जान बचाई.
क्या है अग्निपथ स्कीम?
अग्निपथ स्कीम में भर्ती के लिए युवाओं की आयु 17 साल 6 महीने से 21 महीने के बीच होनी जरूरी होगी. युवाओं को ट्रेनिंग पीरियड समेत कुल 4 वर्षों के लिए आर्म्ड सर्विसेज़ में सेवा का मौका मिलेगा. भर्ती सेना के तय नियमानुसार ही होगी. अग्निवीरों के लिए सरकार ने एक सेवानिधी की घोषणा की है. इसमें पहले साल युवाओं को 30 हजार रुपये मासिक पे पर रखा जाएगा. EPF/PPF की सुविधा के साथ अग्निवीर पहले साल 4.76 लाख रुपये पाएंगे. चौथे साल तक वेतन 40 हजार रुपये यानी सालाना 6.92 लाख रुपये पाएंगे.
इतना होगा एनुअल पैकेज
अग्निवीरों के लिए सरकार ने एक सेवानिधी की घोषणा की है. इसमें पहले साल युवाओं को 30 हजार रुपये मासिक पे पर रखा जाएगा. EPF/PPF की सुविधा के साथ अग्निवीर पहले साल 4.76 लाख रुपये पाएंगे. चौथे साल तक वेतन 40 हजार रुपये यानी सालाना 6.92 लाख रुपये पाएंगे.
पैकेज के साथ मिलेंगे ये भत्ते
एनुएल पैकेज के साथ कुछ भत्ते भी मिलेंगे जिसमें रिस्क एंड हार्डशिप, राशन, ड्रेस और ट्रैवल एलाउंस शामिल होंगे. सेवा के दौरान डिसेबल होने पर नॉन-सर्विस पीरियड का फुल पे और इंट्रेस्ट भी मिलेगा. 'सेवा निधि' को आयकर से छूट दी जाएगी. अग्निवीर ग्रेच्युटी और पेंशन संबंधी लाभों के हकदार नहीं होंगे. अग्निवीरों को भारतीय सशस्त्र बलों में उनकी अवधि के लिए 48 लाख रुपये का गैर-अंशदायी जीवन बीमा कवर प्रदान किया जाएगा.
(रिपोर्टः नैना शेखावत)