scorecardresearch
 

राजस्थान: कांग्रेस ने छठी लिस्ट में काटा महेश जोशी का टिकट, INDIA अलायंस के लिए छोड़ी भरतपुर सीट

कांग्रेस की छठी लिस्ट की खास बात यह है कि इसमें हवामहल सीट से विधायक और कैबिनेट मंत्री महेश जोशी का टिकट काट दिया गया है. कांग्रेस ने भरतपुर सीट INDIA गठबंधन के लिए छोड़ दी है. इस सीट पर RLD अपना प्रत्याशी उतारेगी.

Advertisement
X
महेश जोशी (फाइल फोटो)
महेश जोशी (फाइल फोटो)

राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपनी छठी लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में 23 उम्मीदवारों के नाम है. इन 23 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान होने के बाद अब कांग्रेस के 177 उम्मीदवारों के नाम तय हो चुके हैं. बता दें कि कांग्रेस अपनी 5 लिस्ट में 154 कैंडिडेट्स के नाम का ऐलान पहले ही कर चुकी थी.

Advertisement

कांग्रेस की छठी लिस्ट की खास बात यह है कि इसमें हवामहल सीट से विधायक और कैबिनेट मंत्री महेश जोशी का टिकट काट दिया गया है. कांग्रेस ने भरतपुर सीट INDIA गठबंधन के लिए छोड़ दी है. इस सीट पर RLD अपना प्रत्याशी उतारेगी.

दांतारामगढ़ में पति बनाम बत्नी

इस बार चुनाव में दांतारामगढ़ सीट पर चुनाव पति बनाम पत्नी का है. जननायक जनता पार्टी (JJP) ने रीता चौधरी को अपना उम्मीदवार घोषित किया है, जबकि कांग्रेस ने उनके पति और मौजूदा विधायक वीरेंद्र सिंह को उम्मीदवार बनाया है.

नईमुद्दीन को लाडपुरा से टिकट

सचिन पायलट खेमे के नेता अभिमन्यु पूनिया को संगरिया से टिकट मिला है. एनएसयूआई के पूर्व राजस्थान अध्यक्ष नईमुद्दीन गुड्डु को लाडपुरा से टिकट दिया गया है. नईमुद्दीन इससे पहले दो बार चुनाव हार चुके हैं.

प्रशांत शर्मा को भी बनाया उम्मीदवार

Advertisement

आमेर से पिछली बार सतीश पूनिया से चुनाव हारने वाले प्रशांत शर्मा को फिर से टिकट दिया गया है. पूनिया चार साल तक प्रदेश भाजपा अध्यक्ष रहे और अब विपक्ष के उपनेता हैं.

दीया कुमारी के खिलाफ सीताराम

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वर्तमान कोषाध्यक्ष सीताराम अग्रवाल को विद्याधर नगर से टिकट दिया गया है. वह दीया कुमारी के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे. वह पहले भी चुनाव हार चुके हैं. आपको बता दें कि राजस्थान में आगामी 25 नवंबर को एक चरण में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान संपन्न होगा. चुनाव नतीजे 3 दिसंबर को घोषित होंगे.

Live TV

Advertisement
Advertisement