scorecardresearch
 

'जुबानी जंग से मजबूत होगी कांग्रेस, भाजपा अपने घर में ध्यान दे', राजस्थान के मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने दिया बयान

राजस्थान में चल रही जुबानी जंग के बीच कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भाजपा पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि सीएम अशोक गहलोत और अन्य युवा नेताओं के बीच की अंदरूनी खींचतान हमारा आंतरिक मामला है. पार्टी में प्रतिस्पर्धा लोकतंत्र को दर्शाती है. इससे हमारी पार्टी मजबूत होगी. बीजेपी को अपना घर संभालना चाहिए. 

Advertisement
X
गहलोत सरकार में कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास
गहलोत सरकार में कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास

राजस्थान के कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भाजपा पर निशाना साधा. कांग्रेस में इन दिनों चल रही अंदरूनी कलह पर खाचरियावास ने कहा कि बीजेपी को हमारे विवाद पर सवाल पूछने का कोई हक नहीं है. उन्होंने कहा कि सीएम अशोक गहलोत और अन्य युवा नेताओं के बीच की अंदरूनी खींचतान हमारा आंतरिक मामला है. पार्टी में प्रतिस्पर्धा लोकतंत्र को दर्शाती है. इससे हमारी पार्टी मजबूत होगी. बीजेपी को अपना घर संभालना चाहिए. 

Advertisement

साथ ही खाचरियावास ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा नेता वसुंधरा राजे को निशाने पर ले रहे हैं, जो पार्टी के लिए महंगा साबित होगा. सभी युवा राहुल गांधी के साथ हैं और राजस्थान में भारत जोड़ो यात्रा का स्वागत करने के लिए तैयार हैं. उनका कहना है कि जुबानी जंग से पार्टी की ताकत बढ़ेगी क्योंकि कांग्रेस एक लोकतांत्रिक पार्टी है.

सीएम कौन बनेगा, इस सवाल पर झाड़ा पलड़ा

जब सरकार के नेतृत्व का सवाल आया तो उन्होंने इससे पलड़ा झाड़ा. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कौन बनेगा, इस पर मैं टिप्पणी करने से खुद को दूर रखूंगा. हमें ऐसा कोई बयान नहीं देना चाहिए, जिससे पार्टी को नुकसान हो. सीएम की कुर्सी के लिए कोई मुकाबला नहीं होना चाहिए.

'हम तो अपना घर संभाल लेंगे...'

खाचरियावास ने कहा कि हम सभी को अपने नेता का स्वागत करने के लिए एकजुट रहना चाहिए. मैं यहां भाजपा के झूठ का पर्दाफाश करने आया हूं. अशोक गहलोत हमारे सभी विधायकों के नेता हैं. हम अपना घर संभाल लेंगे. भाजपा रोज महंगाई के पत्थर फेंक रही है. बीजेपी को टैक्स दिया है.

Advertisement

राजस्थान में दाखिल होने वाली भारत जोड़ो यात्रा

बता दें कि कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा फिलहाल मध्य प्रदेश में है और इसका अगला पड़ाव राजस्थान ही है. राज्य में इसे लेकर तैयारियां भी जोर-शोर से चल रही हैं. हालांकि बीते कुछ दिनों में पार्टी के अंदर ही राजस्थान में बन रहे सियासी माहौल ने आलाकमान को टेंशन में डाल दिया है. इसी पर भाजपा हमलावर है और कांग्रेस नेता सफाई दे रहे हैं. 

पायलट को कहा था गद्दार 

तय शेड्यूल के मुताबिक कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा 5 दिसंबर को राजस्थान में दाखिल होगी. लेकिन इससे पहले पार्टी के लिए आपसी मतभेद सुलझाना बड़ा टास्क है. हाल ही में राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने सचिन पायलट को गद्दार कहा और बोले कि वो (पायलट) कभी राज्य के सीएम नहीं बन सकते. गहलोत ने कहा था कि विधायक किसी ऐसे को कैसे स्वीकार कर सकते हैं, जिसने विद्रोह किया हो, जिसे गद्दार करार दिया गया हो. वह सीएम कैसे बन सकता है? विधायक ऐसे शख्स को सीएम के रूप में कैसे स्वीकार कर सकते हैं. मेरे पास सबूत हैं कि विधायकों को 10-10 करोड़ रुपये बांटे गए थे, ताकि राजस्थान में कांग्रेस की सरकार को गिराया जा सके.' 

नई नहीं है ये लड़ाई!

Advertisement

सचिन पायलट और अशोक गहलोत की कुर्सी के लिए लड़ाई शुरुआत से ही चली आ रही है. राजस्थान में जब 2018 में कांग्रेस जीती थी तभी से यह लड़ाई शुरू हो गई थी. दोनों ही नेता सीएम बनना चाहते हैं और दोनों के अलग-अलग गुट हैं. 

Advertisement
Advertisement