राजस्थान कांग्रेस में लंबे समय से चली आ रही आपसी खींचतान पर लगाम लग सकती है. आज दिल्ली में स्थित कांग्रेस मुख्यालय (AICC Headquarters) हुई कांग्रेस की अहम बैठक में चार बड़े फैसलों पर सहमति बनी. इसमें फैसला लिया गया है कि राजस्थान में होने जा रहे विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का कोई मुख्यमंत्री फेस नहीं होगा.
राजस्थान चुनाव के लिए तैयारियों पर बात करते हुए कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि उम्मीदवारों की सूची सितंबर के पहले सप्ताह में घोषित की जाएगी. हालाँकि, उन्होंने सीएम अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच शांति को लेकर किसी भी फॉर्मूले की बात पर पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया.
चुनाव जिताने में सक्षम प्रत्याशी को ही टिकट
बैठक में शामिल नेताओं ने सर्वसम्मति से फैसला लिया कि कांग्रेस राजस्थान चुनाव जीत सकती है, बशर्ते पार्टी में एकजुटता रहे. बैठक में सभी नेताओं ने एकजुट होकर चुनाव लड़ने का फैसला लिया. यह फैसला भी लिया गया कि आगामी चुनाव में उम्मीदवारों का चयन जीतने की क्षमता के आधार पर किया जाएगा.
मीटिंग के बाद सचिन पायलट ने क्या कहा?
मीटिंग के बाद कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा कि बैठक में में सभी मुद्दों पर सार्थक, व्यापक और अहम चर्चा हुई. हमारा संगठन, नेता, विधायक और सभी मंत्री मिलकर काम करेंगे. उन्होंने कहा,'जैसा कि मैं हमेशा कहता रहा हूं कि हमारा लक्ष्य है कि राजस्थान में फिर से कांग्रेस की सरकार कैसे बने.'
राहुल गांधी, खड़गे भी बैठक में रहे मौजूद
इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, राजस्थान के पार्टी इंचार्ज सुखजिंदर सिंह रंधावा और पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा समेत 29 नेता इस बैठक में शामिल रहे.
इन 4 बड़े फैसलों पर बनी सहमति
1. राजस्थान में कांग्रेस का कोई मुख्यमंत्री फेस नहीं होगा. पार्टी मिलकर चुनाव लड़ेगी.
2. राजस्थान लोक सेवा आयोग के सदस्यों की नियुक्ति के लिए नियम बनेंगे. पेपरलीक पर विधानसभा में कानून आएगा. (समझौते के लिए सचिन पायलट की शर्त)
3.राजस्थान में इस बार टिकट के लिए कांग्रेस प्रत्याशियों का चयन सितम्बर के पहले सप्ताह में कर लिया जाएगा.
4. पार्टी में कोई बयानबाजी अब नहीं होगी. सरकार के प्रचार के साथ-साथ पार्टी का प्रचार अभियान शुरू होगा.
घर-घर जाकर देंगे योजनाओं की जानकारी
केसी वेणुगोपाल ने मीटिंग के दौरान कहा कि सभी विधायक और नेता घर-घर जाकर राज्य सरकार की योजनाओं को लोगों तक पहुंचाएंगे और पार्टी का अभियान शुक्रवार से शुरू होगा.