जयपुर के हसनपुरा इलाके में वाहनों में तोड़फोड़ और आगजनी का मामला सामने आया है. बदमाशों ने 15-20 वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया, जिनमें बाइक, स्कूटर, ऑटो रिक्शा और कारें शामिल थीं. एक बलेनो कार में आग लगाकर उसे पूरी तरह नष्ट कर दिया गया, जबकि दो वाहनों से दस्तावेज और नकदी चोरी कर ली गई. इस घटना शामिल 7 बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
जयपुर पुलिस के डीसीपी अमित बुडानिया ने बताया कि हसनपुरा इलाके में 27 सितंबर की रात्रि के में अज्ञात व्यक्तियों द्वारा वाहनों में सवार होकर कॉलोनी में रहने वाले लोगों के वाहनों में तोड़फोड़ व आगजनी कर भय फैलाने का प्रयास किया गया. इस मामले में मोहम्मद शरीफ कुरैशी और श्रुपेन्द्र कुमार ने सदर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी.
हसनपुरा इलाके के मेहरों का मोहल्ला, धोबियों का चौक हसनपुरा ए व राजीव नगर हसनपुरा में खड़े बाइक, स्कूटर, ऑटोरिक्शा व कार सहित करीब 15-20 वाहनों में लाठियों, पाइपों, लोहे की रॉड आदि से तोड़फोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया. साथ ही इनमें से दो वाहनों से दस्तावेज व रुपए चुरा लिए गए. एक बलेनो कार को आग लगाकर क्षतिग्रस्त कर दिया गया.
देखें वीडियो...
इस पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. यह घटना मोहम्मद शरीफ व हसनपुरा के बदमाश मुजम्मिल के घर के सामने शुरू हुई. फिर इसी को केन्द्र में रखकर घटना की जांच की गई, तो सामने आया कि वर्तमान में यादवों के चौक के पास हसनपुरा ए में रहने वाले बदमाश मुजम्मिल ने 27 सितंबर 2024 को व्यास कॉलोनी थाना शास्त्री नगर में वसीम नामक बदमाश की कार में आग लगाई थी.
इसके बाद मुजम्मिल के साले अकरम (जो कि थाना सदर का हिस्ट्रीशीटर है) व कुलदीप गहलोत, हनी टाइगर व उनके साथियों ने 29-11-2024 को सिंधी कॉलोनी में हिस्ट्रीशीटर बदमाश राहुल नंदा के घर पर फायरिंग की वारदात को अंजाम दिया था. पुलिस ने गिरफ्तार किए गए आरोपियों के पास से वारदात में प्रयुक्त 4 वाहन, पाइप और लोहे की रॉड जब्त की है. साथ ही पुलिस ने 7 बदमाशों को अंडरवियर में बीच बाजार घुमाया.