राजस्थान के बारां जिले में शुक्रवार सुबह एक भीषण सड़क हादसे में दंपति समेत तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि नौ अन्य घायल हो गए. यह हादसा राष्ट्रीय राजमार्ग-27 (NH-27) पर हुआ, जब एक तेज़ रफ्तार ट्रक ने एक कार को टक्कर मार दी.
पुलिस के अनुसार, मृतक और घायल सभी लोग राजस्थान के डूंगरपुर जिले के सागवाड़ा क्षेत्र के निवासी थे. ये सभी प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में पवित्र स्नान कर घर लौट रहे थे. कस्बा थाना प्रभारी योगेश शर्मा ने बताया कि तेज रफ्तार ट्रक ने ओवरटेक करने के प्रयास में सामने से चार पहिया वाहन को टक्कर मार दी, जिससे वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया.
घटनास्थल पर तीन की मौत, कई घायल
इस दर्दनाक हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जिनमें एक दंपति भी शामिल है. वहीं, नौ अन्य लोग घायल हो गए, जिनमें से तीन की हालत पहले गंभीर बताई जा रही थी, लेकिन अब उनकी स्थिति में सुधार हो रहा है.
हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. पुलिस ने अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और घायलों का इलाज अस्पताल में जारी है. हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और बचाव कार्य में मदद की. पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया.
इस घटना के बाद हाईवे पर सुरक्षा को लेकर सवाल उठने लगे हैं. ओवरस्पीडिंग और लापरवाही से हो रही दुर्घटनाओं पर रोक लगाने के लिए पुलिस और प्रशासन से सख्त कदम उठाने की मांग की जा रही है.