scorecardresearch
 

अलवर: प्रेमी के लिए पति और चार बच्चों की हत्या में पत्नी दोषी करार, बुधवार को सजा का ऐलान

राजस्थान के अलवर में पांच साल पहले पति और चार बच्चों की हत्या के मामले में कोर्ट ने मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी को दोषी करार दिया है. कोर्ट अब महिला और उसके प्रेमी के खिलाफ बुधवार को सजा का ऐलान करेगा. महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर सभी की हत्या कर दी थी.

Advertisement
X
महिला और उसके प्रेमी को सुनाई जाएगी सजा
महिला और उसके प्रेमी को सुनाई जाएगी सजा

राजस्थान के अलवर में पांच साल पहले पति और चार बच्चों की हत्या के मामले में कोर्ट ने पत्नी और उसके प्रेमी को दोषी करार दिया है. बुधवार को कोर्ट दोषी पाई गई महिला और उसके प्रेमी को सजा सुनाएगा.

Advertisement

बता दें कि अलवर की एडीजे कोर्ट 2 ने पति और बच्चों की हत्या के मामले में आरोपी महिला और उसके प्रेमी को दोषी करार दिया है. 5 साल पहले अलवर शहर के शिवाजी पार्क के कॉलोनी में एक शख्स और उसके 4 बच्चों की हत्या कर दी गई थी.

इस मामले में पत्नी और उसके प्रेमी को दोषी मानते हुए कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा है. बुधवार को सजा का ऐलान किया जाएगा. सरकार द्वारा नियुक्त एडवोकेट अशोक शर्मा ने बताया कि दो और तीन अक्तूबर 2017 की रात को शिवाजी पार्क इलाके में चार बच्चों सहित पांच लोगों की हत्या हुई थी जिसने पूरे शहर को हिला दिया था. 

इस मामले में अपर जिला सेशन कोर्ट 2 की जज रेनू श्रीवास्तव ने आज आरोपी महिला संध्या उर्फ संतोष (मृतक बनवारी लाल की पत्नी) और उसके प्रेमी हनुमान को धारा 302, 407 ,120 और 201 के तहत दोषी करार दिया था. 

Advertisement

सरकारी वकील ने कहा कि यह बहुत गंभीर मामला है इसलिए दोनों आरोपियों को फांसी की सजा दी जाए. जज ने दोनों को दोषी करार देने के बाद इस पर अपना फैसला सुरक्षित रखा.

हत्या के इस सनीसनीखेज वारदात में 77 गवाह के बयान लिए गए जबकि 379 दस्तावेज सत्यापित कराए गए गए. इस मामले में महिला ने अपने प्रेमी संग मिलकर पति और चार बच्चों की हत्या कर दी थी. इस केस में कुल चार लोग आरोपी थे. 

दो आरोपियों के नाबालिग होने के कारण उनका मामला बाल न्यायालय में चल रहा है जबकि मृतक की पत्नी संध्या उर्फ संतोष और उसका प्रेमी हनुमान ने इस   हत्याकांड को प्रमुख रूप से अंजाम दिया था.

रिपोर्ट के मुताबिक मृतक बनवारी और उसके बड़े बेटे को इस बात का आभास हो गया था कि उसकी पत्नी संतोष और हनुमान के बीच संबंध है और वो उसे रास्ते से हटाना चाहती है. ये लोग कई बार घर से दूर रहकर होटल में भी रुके थे जिसके साक्ष्य भी मिले हैं.

पुलिस ने इस हत्याकांड में प्रयुक्त चाकू, सिलवट्टा ,कपड़े सहित अनेक सबूत जुटाए.  मृतक के शरीर पर काफी चोट भी पाए गए थे. आरोपियों के फिंगरप्रिंट भी जुटाए गए. उंगलियो के निशान की एफएसएल से जांच कराई गई तो आरोपियों से सैंपल मैच कर गया था.

Advertisement


 

TOPICS:
Advertisement
Advertisement