scorecardresearch
 

Instagram पर लाइक कराने के नाम पर 1 करोड़ रुपये ठगी, राजस्थान में 7 अरेस्ट

ATS-SOG ने इंस्टाग्राम पर वीडियो लाइक कराने के नाम पर 1 करोड़ रुपये से ज्यादा की ठगी करने वाले 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि लाइक करने के टास्क पर 50 से 100 रुपये दिए जाते थे, इसी तरह अन्य टास्क के रूप में इन्वेसटमेंट करने का टास्क जरूरी बताकर एक शख्स से 1 करोड़ 1 लाख रुपये की ठगी की गई.

Advertisement
X
पुलिस ने 7 साइबर अपराधियों को किया गिरफ्तार
पुलिस ने 7 साइबर अपराधियों को किया गिरफ्तार

जयपुर से ऑनलाइन फ्रॉड करने का बड़ा मामला सामने आया है. अगर आप इंस्टाग्राम पर पोस्ट लाइक करते हैं, तो जरा संभल जाएं, क्योंकि एक लाइक आपके बैंक अकाउंट को साफ कर सकता है. राजस्थान स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप यानी SOG ने एक ऐसे ही गैंग का भंडाफोड़ किया है, जो इंस्टाग्राम पर एक वीडियो लाइक कराने के नाम पर 1 करोड़ रुपये से ज्यादा की ठगी कर चुका है.

Advertisement

पुलिस ने इस गैंग के 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इसमें आरोपी आनंद नेहरा, अभिषेक बाजीया, रवि साहू, सचिन नामा, हरिशंकर जाट, सचिन ख्यालिया और देवीलाल सुथार के बैंक खातों से अरबों रुपये का लेन-देन किया गया. पकड़े गए आरोपी कई जिलों में साइबर अपराधों को अंजाम दे चुके हैं.

Instagram पर लाइक के नाम पर करोड़ों की ठगी

ATS-SOG एडीजी अशोक राठौड़ ने बताया कि 1 मई को दीपक शर्मा नाम के शख्स के वाट्सऐप पर एक मैसेज आया. इसमें सोशल मीडिया पर 3 से 5 हजार रुपये प्रतिदिन कमाई करने का प्रस्ताव दिया. इसके तहत टेलीग्राम के एक ग्रुप में ज्वाइन कर विभिन्न प्रकार के टास्क दिए जाते थे.

इन टास्क में से एक इस्ट्राग्राम अकाउंट फॉलोकर उनकी पोस्ट को लाइक करने के बाद उनका स्क्रीन शॉट टेलीग्राम ग्रुप में शेयर करने को कहा जाता था. लाइक करने के टास्क पर 50 से 100 रुपए दिए जाते थे.

Advertisement

इसी प्रकार अन्य टास्क के रूप में इन्वेसटमेंट करने का टास्क अनिवार्य बताकर दीपक से 1 करोड़ 1 लाख रुपये की ठगी की गई है. पीड़ित दीपक ने साइबर क्राइम थाना पुलिस ने मामला दर्ज कराया. जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि साइबर अपराधी मुनाफा देकर इन्वेस्टमेंट के नाम पर बड़ी ठगी को अंजाम दे रहे हैं. 

पुलिस ने 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया

पीड़ित द्वारा जिन संदिग्ध 31 बैंक खातों में एक करोड़ से अधिक की राशि जमा करवाई गई थी, उन खातों के विश्लेषण किया. तब पता चला कि इन खातों में 3 से 15 दिन के अंदर 1 अरब से अधिक रुपये का लेन-देन हुआ है.

आईसीआईसीआई बैंक खाताधारक आनंद नेहरा के साथ आरोपी सचिन ख्यालिया, अभिषेक बाजिया ने मिलकर एक बैंक खाता खुलवाकर पीड़ित से 19 मई को 50 लाख रुपये लिए. इसी खाते से विभिन्न खातों से कुल 2 करोड़ 87 लाख रुपये मिले. पुलिस ने इस मामले में अब तक 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

Advertisement
Advertisement