राजस्थान के अलवर स्थित एक गांव में दबंगों ने एक दलित परिवार पर हमला कर दिया. हमलावरों ने लाठी-डंडों से जमकर मारपीट की. इसमें 3 महिलाओं सहित 6 लोग घायल हो गए. इनमें गंभीर रूप से घायल 5 लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. जानकारी के मुताबिक, मामला रेणी थाना क्षेत्र का है.
यहां जमीन को लेकर लंबे समय से दो पक्षों में विवाद चल रहा था. आरोपियों ने 15 दिसम्बर को पीड़ित परिवार के पशुओं के चारे को आग लगा दी थी. जिसकी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी, लेकिन पुलिस ने मामले को रफादफा कर दिया. इसके बाद आरोपियों का हौसला बढ़ गया व उन्होंने योजना बनाकर दलित परिवार पर हमला बोल दिया.
इस घटना में आरोपियों ने तीन लोगों के पैर फर्सी से काट दिए. हमले में घायल 5 लोगों का अलवर के राजीव गांधी सामान्य अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है. पुलिस ने कहा कि पीड़ित पक्ष की शिकायत के आधार पर रिपोर्ट दर्ज करके जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है.
हमले का वीडियो वायरल
हमले का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. दरअसल, जब दबंग मारपीट कर रहे थे तो वहां मौजूद कुछ लोगों ने इसका वीडियो बना लिया था. फिर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वीडियो में देखा गया कि किस तरीके से महिलाओं को भी आरोपियों ने नहीं बख्शा. उनकी भी लाठी-डंडों से पिटाई की. लेकिन अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है.