राजस्थान के दौसा में नाबालिग से गैंगरेप करने का मामला सामने आया है. आरोप है कि सवाई माधोपुर का रहने वाले आरोपियों ने नाबालिग को अपहरण करके ले गए. इसके बाद गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया. पुलिस ने पिता के शिकायत पर पोक्सो एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की है. पुलिस का कहना है कि आरोपियों को पकड़ने के लिए दबिश दी जा रही है.
मामला मंडावरी थाना क्षेत्र का है. पीड़िता के पिता का आरोप है कि सवाई माधोपुर जिले के बड़ागांव के रहने वाले सुरेश मीणा और उसका एक अन्य साथी उसकी नाबालिग बेटी को अपहरण करके ले गया. फिर उसके साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया. 14 दिसंबर को इस घटना के संबंध में मंडावरी थाने में एफआईआर दर्ज हो चुका है. वहीं, पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल कराया है.
मामले में पुलिस ने कही ये बात
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामचन्द्र नेहरा ने बताया कि मंडावरी थाने में पोक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज हुआ है. आरोपी सवाईमाधोपुर जिले के हैं और पीड़िता मंडावरी थाना क्षेत्र की है. इस पूरे मामले में जांच चल रही है. दोनों आरोपियों को डिटेन करने के लिए पुलिस की टीम दबिश दे रही है. जल्द ही दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
छात्रा से बाइक सवार बदमाशों ने की छेड़छाड़
दौसा में पीजी कॉलेज के सामने कुछ बदमाशों ने छात्रा को लगातार तीन दिनों तक पीछा किया और छोड़छाड़ की. इसके बाद उसपर धारदार हथियार से हमला कर दिया. पीड़ित के शिकायत पर एफआईआर दर्ज की गई है. पुलिस का कहना हे कि आरोपियों की पहचान के के लिए सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाले जा रहे हैं.