राजस्थान के दौसा जिले के सिकंदरा थाना क्षेत्र में सोमवार की आधी रात पुलिस और गौ तस्करों के बीच फायरिंग का मामला सामने आया है. इस दौरान पुलिस ने गौ तस्कर एक बाल अपचारी सहित दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इस कारवाही में एक ट्रक को भी जब्त किया गया है. घटना सिकंदरा टोल प्लाजा के नजदीक की है.
सिकंदरा पुलिस द्वारा कार्रवाई के दौरान गौतस्करों के पास से अवैध हथकढ़ शराब बरामद की है. सिकंदरा थाना इंचार्ज मनोहर लाल मीणा से मिली जानकारी के अनुसार, बीती रात सिकंदरा थाना पुलिस को गौवंश तस्करी की सूचना मिली थी. इसके बाद सिकंदरा थाना पुलिस ने सिकंदरा टोल के पास नाकाबंदी कर दी.
यह भी पढ़ें- Dausa: बलात्कारी की नहीं हुई गिरफ्तारी तो पानी की टंकी पर चढ़ गई पीड़िता
दो वाहनों को मारी टक्कर
गौवंश से भरे ट्रक को आता देखकर पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया. मगर, चालक ने ट्रक को भगाने की कोशिश की. पुलिस के अनुसार, ऐसे में बदमाशों ने भागने के चक्कर में टोल पर खड़े दो वाहनों को टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया. मगर, सिकंदरा थाना पुलिस ने बदमाशों को घेर लिया.
पुलिस पर चलाई गोलियां
इसके बाद गौ तस्करों ने खुद को पुलिस से घिरा देखकर पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस ने भी गौतस्करों के खिलाफ जवाबी कार्रवाई की. पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक गौ तस्कर गोली लगने से घायल हो गया. पुलिस की जवाबी फायरिंग में घायल हुए बदमाश को पुलिस ने इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. मौके पर ही दो गौ तस्करों को दबोच लिया है. इसमें से एक बाल अपचारी है.
गौशाला में छोड़े गए गौवंश
वहीं, आरोपियों के चुंगल से गौवंश को मुक्त करवाकर गौशाला में छोड़ दिया गया है. सिकंदरा थाना प्रभारी मनोहर लाल मीना ने बताया कि गौतस्कर गौवंश को ट्रक में भरकर दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे होते हुए दिल्ली ले जाने की फिराक में थे. मगर, एक्सप्रेसवे पर चढ़ने से पहले ही गौ तस्करों को दबोच लिया गया. इसके चलते वो अपने प्लान में कामयाब नहीं हो पाए.