राजस्थान के दौसा जिले से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां दुल्हन के भाई से विवाद होने पर एक युवक ने लोगों पर कार चढ़ा दी. जिससे 9 लोग घायल हो गए. इस बात की जानकारी एक न्यूज एजेंसी को एक अधिकारी ने दी. घटना रविवार की रात लाडपुरा गांव में हुई.
यह भी पढ़ें: राजस्थान: बारात निकलने से पहले पूजा करने पहुंचे थे दो दूल्हे, दबंगों ने लाठी-डंडों से पीट दिया
घटना के संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि आरोपी बारात का हिस्सा था और विवाह स्थल के बाहर पटाखे फोड़ रहा था. इसी दौरान दुल्हन के भाई से उसका झगड़ा हो गया. झगड़ा इतना बढ़ा की मारपीट की नौबत आ गई.
यह भी पढ़ें: VIDEO: 'कबूल है...', निकाह में ये सुनते ही छुहारे लूटने जमकर भिड़े बाराती, देखें Video
इसके बाद आरोपी अपनी कार में बैठ गया और दुल्हन पक्ष के परिवार के लोगों के एक समूह पर गाड़ी चढ़ा दी. जिससे 9 लोग घायल हो गए. पुलिस के मुताबिक 9 में 7 लोगों की हालत गंभीर है. जिन्हें जयपुर के एसएमएस अस्पताल में रेफर कर दिया गया.
यह भी पढ़ें: 'हमारे यहां ऐसा हो तो बाराती पिट जाते...', दुल्हन की एंट्री पर दूल्हे की हरकत वायरल
पुलिस ने बताया कि आरोपी मौके से भागने में सफल रहा और उसकी तलाश की जा रही है. जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा. इसके बाद मामले की जांच की जाएगी और जांच के बाद कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इधर, बारात में 9 लोगों पर कार चढ़ाने से लोगों में अफरा-तफरा मच गई.