साइबर क्रिमिनल्स (cyber criminals) के खिलाफ दौसा पुलिस (Dausa Police) ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने विदेश में बैठकर लोगों को पैसा डबल करने का लालच देकर ठगी करने वाली गैंग का पर्दाफाश किया है. पुलिस टीम ने छापेमारी कर 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें तीन मुंबई के और तीन आरोपी जयपुर के रहने वाले हैं. आरोपियों ने 19 फर्जी कंपनियों (fake companies) में लोगों के रुपये इन्वेस्ट कराए थे.
दौसा पुलिस अधीक्षक (SP) वंदिता राणा ने बताया कि दिसंबर 2023 में दुब्बी निवासी संजय नाम के व्यक्ति ने दौसा के साइबर थाने में केस दर्ज कराया था. पीड़ित ने शिकायत में कहा था कि टेलीग्राम ग्रुप के माध्य से उसके साथ करीब 27 लाख रुपये की ठगी हुई है. पुलिस ने जब इस पूरे मामले की जांच पड़ताल की तो पता चला कि इस गैंग के तार विदेशों से जुड़े हैं.
यह भी पढ़ें: 30 लाख टूथब्रश को बनाया निशाना, क्या है इस साइबर अटैक की असली कहानी?
पुलिस ने आधुनिक संसाधनों का प्रयोग कर कड़ी से कड़ी जोड़कर जांच की तो सामने आया कि आरोपी राजस्थान, गुजरात, मुंबई, मध्य प्रदेश, बिहार, दिल्ली के साथ-साथ दुबई, कंबोडिया, वियतनाम और थाईलैंड में हैं, जो ठगी कर रहे हैं. आरोपी लोगों को टेलीग्राम ग्रुप में जोड़ते थे और उसके बाद फर्जी ट्रेडिंग कंपनी में रजिस्ट्रेशन करते थे. फिर पैसे डबल कराने के नाम पर लोगों को ठगते थे.
लोगों का भरोसा जीतकर ठगी को देते थे अंजाम
दौसा पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा ने बताया कि आरोपी शुरुआत में लोगों से कम पैसे लेते थे. उन्हें वापस भी देते थे, ताकि लोगों को विश्वास हो जाए. जैसे ही लोग अधिक राशि दे देते थे तो आरोपी फोन अटेंड करना बंद कर देते थे. पुलिस की जांच में पता चला है कि यह आरोपी एक दिन में करीब 2 से 3 करोड़ रुपये का लेनदेन करते थे. इन आरोपियों ने 19 फर्म के बैंक खातों में पीड़ित से करीब 27 लाख रुपये ले लिए थे.
यह भी पढ़ें: फर्जी जॉब से साइबर ठगी को रोकने के लिए बड़ा एक्शन, मोदी सरकार ने 100 वेबसाइट की ब्लॉक
इन बैंक खातों में करीब 58 करोड़ की राशि का लेनदेन पाया गया है. साइबर ठगी की राशि का क्रिप्टोकरेंसी या फिर हवाला के माध्यम से लेनदेन किया करते थे. दौसा पुलिस ने मुंबई में दबिश देकर तीन आरोपियों के कब्जे से भारी संख्या में चेक बुक, खाली चेक, एटीएम कार्ड, सिम कार्ड, फर्जी प्रोपराइटर फर्म की सील, लैपटॉप, मोबाइल फोन, पोस मशीन, पैन कार्ड, हार्ड डिस्क, आधार कार्ड सहित काफी सामान बरामद किया है.
100 बैंक खातों को कराया फ्रीज, दो करोड़ की राशि ब्लॉक
पुलिस ने आरोपियों के सैकड़ों फर्जी खाते की जानकारी ली है और इन खातों से करोड़ों रुपये का लेनदेन हुआ था. ऐसे में पुलिस ने करीब 100 बैंक खातों को फ्रीज कराया है और करीब 2 करोड़ की राशि को ब्लॉक करवाया है. फिलहाल पुलिस सभी 6 आरोपियों से पूछताछ कर रही है, ताकि गैंग के अन्य आरोपियों का पता लग सके.