scorecardresearch
 

शादी के चंद घंटों बाद ही 7वीं मंजिल से कूदकर दुल्हन ने दी जान, बहन ने कहा, फेरों के वक्त जीजा ने की थी लड़ाई

राजस्थान के अजमेर में शादी के चंद घंटों बाद ही ससुराल में दुल्हन ने 7वीं मंजिल से नीचे कूदकर खुदकुशी कर ली. कोमल नाम की युवती ने रौनक से इंटर कास्ट मैरिज की थी. दुल्हन की मौत के बाद उसकी बहन ने आरोप लगाया कि उसका जीजा नशेड़ी है और फेरों के वक्त भी नशे में उसकी दीदी से लड़ाई कर ली थी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

Advertisement
X
यह सांकेतिक तस्वीर है
यह सांकेतिक तस्वीर है

राजस्थान के अजमेर में एक हैरान कर देने वाली घटना हुई है. शादी के चंद घंटों बाद ही दुल्हन ने अपार्टमेंट की 7वीं मंजिल से कूदकर खुदकुशी कर ली. पुलिस ने कहा कि अजमेर में एक महिला ने शादी के अगले दिन अपनी जान दे दी.

Advertisement

न्यूज एजेंसी के मुताबिक एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि जयपुर की रहने वाली कोमल शर्मा (32) ने रविवार को अजमेर निवासी रौनक बंसल से शादी की थी. पुलिस ने बताया कि आत्महत्या की यह घटना बीके कौल नगर में गोकुलधाम अपार्टमेंट में हुई.

शादी के कुछ घंटों बाद ही दुल्हन की मौत

रिपोर्ट के मुताबिक रौनक ने कोमल से इंटर कास्ट मैरिज की थी और उसका साड़ियों का कारोबार है. जानकारी के मुताबिक शादी वाले दिन सुबह चार बजे उनके फेरे हुए थे और सात बजे विदाई के बाद कोमल अपने ससुराल पहुंची. वहां जब नई दुल्हन की रस्में चल रही थी तो कोमल को घबराहट होने लगी. 

इसके बाद कोमल छत पर गई जहां पति से उसने कुर्सी लाने को कहा. पति जैसे ही कुर्सी लाने दूसरी तरफ गया कोमल ने छत से नीचे छलांग लगा दी. इसके बाद रौनक दौड़ता हुआ नीचे पहुंचा और उसे अस्पताल ले गया जहां डॉक्टरों ने कोमल को मृत घोषित कर दिया.

Advertisement

जीजा ने फेरों के वक्त की थी लड़ाई: सोनाली

वहीं कोमल की खुदकुशी के बाद उसकी बहन सोनाली ने अपने जीजा पर गंभीर आरोप लगाए हैं. सोनाली ने कहा कि लड़का झूठा है और वो नशेड़ी है. सोनाली का आरोप है कि फेरे के वक्त भी उसने नशे में उसकी बहन से लड़ाई कर ली थी.

वहीं इस मामले को लेकर एसपी रुद्र प्रकाश शर्मा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए शवगृह में रखवा दिया गया है, परिजनों के आने पर पोस्टमार्टम कराया जाएगा. डीएसपी ने बताया कि पुलिस सभी एंगल से मामले की जांच कर रही है. उन्होंने बताया कि पुलिस को अभी तक महिला के परिवार से कोई रिपोर्ट नहीं मिली है.

Live TV

Advertisement
Advertisement