राजस्थान के अलवर में एक कमरे में महिला और उसके तीनों बच्चों के शव मिले. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस का कहना है कि मामले में परिजनों के शिकायत पर एफआईआर दर्ज की गई है और जांच की जा रही है. वहीं, मृतक के परिजनों का कहना है कि बेटी के ससुराल वाले ने सभी की हत्या कर दी है.
मामला थानागाजी के दुहार चौगान गांव का है. एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई. इसमें 35 साल की मंजू देवी, 7 साल का दीपांशु, 8 साल की दिव्यांशी और 9 साल की शिवानी शामिल है. दरअसल, मंगलवार की सुबह मंजू और बच्चे नहीं उठे, तो परिवार के लोगों ने उनको हिला कर देखा. वे सभी मृत अवस्था में पड़े हुए थे. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई.
ये भी पढ़ें- अलवर में एक घर में मिली तीन लाशें, सामूहिक सुसाइड की चर्चा, पुलिस ने कही ये बात
मृतक के पिता रमेश चंद्र ने लगाया हत्या करने का आरोप
मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की सूचना मृतक के परिजनों को दी. पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि महिला ने पहले बच्चों को जहर खिलाया. इसके बाद महिला ने खुद जहर खा लिया. पुलिस इस मामले में ससुराल पक्ष के लोगों से पूछताछ कर रही है. वहीं, मंजू के पिता रमेश चंद्र ने आरोप लगाया कि उसकी बेटी और बच्चों को जहर देकर मारा गया है.
मामले में एसएचओ ने कही ये बात
एसएचओ राजेश मीणा ने बताया कि मंजू और उसके पति के बीच शादी के बाद से लगातार झगड़े होते रहते थे. मंजू का पति तेजपाल आगरा में नौकरी करता है. वहां से वो कुछ दिन पहले ही गांव आया था. इसके बाद दोनों के बीच झगड़ा हो गया. इसके बाद परेशान होकर मंजू ने अपने तीनों बच्चों के साथ आत्महत्या कर ली. परिजनों की शिकायत के आधार पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है. मामले में ससुराल पक्ष के लोगों के बयान दर्ज किए गए हैं. साथ ही पति से भी पूछताछ की गई है.