राजस्थान के करौली में करौली-हिंडौन रोड स्थित अंजनी माता मंदिर के पास पांचना नदी में डूबे युवक का शव करीब 20 घंटे बाद नदी से बाहर निकाला गया. शव को ढूंढने के लिए भरतपुर से एसडीआरएफ, करौली की सिविल डिफेंस टीम, पुलिस और स्थानीय गोताखोरों की टीम को बुलाया गया था. शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू कर दी है.
मृतक युवक की पहचान हरकेश गुर्जर (24 उम्र) निवासी बल्लूपुरा के रूप के तौर पर हुई है. सोमवार शाम 5 बजे पुलिस को सूचना मिली थी कि करौली हिंडौन मार्ग स्थित अंजनी माता मंदिर के पास पांचना नदी में होली खेलने के बाद युवक नदी में नहाने गया था और डूब गया. इस घटना के बाद मृत के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
नदी में डूबने से हुई युवक की मौत
इसके बाद सिविल डिफेंस और पुलिस दल को मौके पर बुलाया गया था. नदी में स्टीमर और रस्सी व कांटे डालकर तथा गोताखोरों की मदद से तलाश शुरू की थी. करीब 20 घंटे बाद शव बरामद किया गया.
20 घंटे बाद युवक के शव को बाहर निकाला
मंगलवार सुबह भरतपुर से एसडीआरएफ टीम के पहुंचने पर एक बार फिर तलाशी अभियान शुरू किया था. थाना अधिकारी सुनील कुमार ने बताया कि एफआइआर के बाद मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. युवक होली खेलने के बाद नदी में नहाने गया था.