scorecardresearch
 

जयपुर में प्रॉपर्टी डीलर को घेरकर किया जानलेवा हमला, वारदात CCTV में कैद

जयपुर में हथियार से लैस बदमाशों ने प्रॉपर्टी डीलर पर जानलेवा हमला कर दिया. वारदात बुधवार शाम की है. हमला करधनी इलाके की निर्मल विहार कॉलोनी में हुआ. यहां करीब आधा दर्जन बदमाश दो गाड़ियों में आए. स्कॉर्पियो सवार प्रॉपर्टी डीलर को गली में आगे-पीछे से घेर लिया. इसके बाद डीलर को जमकर पीटा और फायरिंग करके फरार हो गया.

Advertisement
X
 प्रॉपर्टी डीलर विजेंद्र सिंह
प्रॉपर्टी डीलर विजेंद्र सिंह

राजस्थान की राजधानी जयपुर में स्कॉर्पियो सवार प्रॉपर्टी डीलर पर जानलेवा हमला किया गया है. उसे गंभीर हालत में पास के निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. पुलिस CCTV फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश में जुट गई है. मामला करधनी इलाके की निर्मल विहार कॉलोनी का है.

Advertisement

दरअसल, बुधवार देर शाम करीब आधा दर्जन बदमाशों ने दो गाड़ियों में सवार होकर प्रॉपर्टी डीलर विजेंद्र सिंह गुलाबबाड़ी का पीछा किया. इसके बाद बदमाशों ने निर्मल विहार कॉलोनी की गली में प्रॉपर्टी डीलर को घेर लिया. फिर उन्होंने स्कॉर्पियो सवार प्रॉपर्टी डीलर के आगे एक गाड़ी खड़ी कर दी और एक पीछे.

 प्रॉपर्टी डीलर विजेंद्र सिंह
प्रॉपर्टी डीलर विजेंद्र सिंह

लाठी-डंडे से पिटाई के बाद की फायरिंग

इसके बाद बदमाशों ने विजेंद्र को स्कार्पियो से जबरदस्ती बाहर निकाला. फिर प्रॉपर्टी डीलर को लाठी-डंडे से जमकर पीटा. विजेंद्र ने खुद को बचाने की बहुत कोशिश की. मगर, बदमाश लगातार हमला करते रहे. फिर बदमाशों ने अचानक विजेंद्र सिंह पर फायरिंग कर दी.

किसी तरह मौके से भागकर विजेंद्र सिंह अपनी जान बचाई. उनके हाथ और पैर में फ्रैक्चर हो गया है. यह वारदात इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. गोलियों की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे लोगों ने आनन-फानन में इलाज के लिए एक निजी अस्पताल पहुंचाया.

Advertisement

मामले में झोटवाड़ा के एसीपी प्रमोद स्वामी ने बताया, "अज्ञात बदमाशों ने प्रॉपर्टी डीलर विजेंद्र सिंह पर जानलेवा हमला किया है. वे अस्पताल में अचेत अवस्था में भर्ती हैं. यह हमला पुरानी रंजिश की वजह से किया गया है. वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. इसके आधार पर पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है." 

Advertisement
Advertisement