scorecardresearch
 

कोटा में नाबालिग छात्र ऑनलाइन मंगवाते थे सिगरेट, पुलिस ने रंगे हाथों डिलीवरी बॉय को किया गिरफ्तार

राजस्थान के कोटा में मेडिकल-इंजीनियरिंग की तैयारी कर रहे नाबालिग छात्रों को ऑनलाइन सिगरेट की होम डिलीवरी करने वाले एक डिलीवरी बॉय को पुलिस ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. आरोपी एक नामी कंपनी के लिए काम करता था और वो छात्रों को सिगरेट पहुंचाता था. अब पुलिस कंपनी के खिलाफ भी एक्शन लेने की तैयारी में जुट गई है.

Advertisement
X
यह एआई जेनरेटेड सांकेतिक तस्वीर है
यह एआई जेनरेटेड सांकेतिक तस्वीर है

राजस्थान के कोटा में नाबालिग कोचिंग छात्रों को सिगरेट सप्लाई करने के आरोप में पुलिस ने एक डिलीवरी एजेंट को गिरफ्तार किया है. आरोपी सत्यप्रकाश कोली (48) को पुलिस ने सिगरेट की डिलीवरी करते हुए रंगे हाथों पकड़ा था.

Advertisement

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक इस मामले को लेकर कोटा सिटी एसपी अमृता दुहन ने बताया कि यह गिरफ्तारी नाबालिग छात्रों को सिगरेट बेचने और डिलीवरी करने के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत की गई है. आरोपी, एक कंपनी का डिलीवरी एजेंट है. उसके खिलाफ जुवेनाइल जस्टिस (जे.जे.) एक्ट की धारा 77 और राजस्थान धूम्रपान निषेध और गैर-धूम्रपानकर्ता स्वास्थ्य संरक्षण अधिनियम की धारा 9/11 के तहत मामला दर्ज किया गया है.

पुलिस ने पहले ही होम डिलीवरी करने वाली कंपनी के दफ्तर को पत्र लिखकर नाबालिग छात्रों को सिगरेट और तंबाकू उत्पादों की बिक्री न करने का निर्देश दिया था. इसके बावजूद कंपनी द्वारा इस तरह की आपूर्ति की जा रही थी.

कुन्हाड़ी थाना अधिकारी अरविंद भारद्वाज ने बताया कि पुलिस अब कंपनी के अन्य कर्मचारियों और उनकी सप्लाई चेन की जांच कर रही है. इसके अलावा, पुलिस कंपनी के खिलाफ भी चार्जशीट दाखिल करेगी.

Advertisement

पुलिस ने कंपनी के स्टोर से सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पादों का स्टॉक और आपूर्ति रजिस्टर जब्त कर लिया है. इनकी गहनता से जांच की जाएगी ताकि अन्य शहरों में भी कंपनी की तंबाकू आपूर्ति नेटवर्क का खुलासा हो सके.

 

Live TV

TOPICS:
Advertisement
Advertisement