राजस्थान के बाड़मेर में पुलिस ने चार ऐसे युवकों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने जल्दी अमीर बनने की चाहत में चोरी करना शुरू कर दिया. चारों की उम्र 20 से 23 साल के बीच है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 13 बाइक जब्त कर जांच शुरू कर दी है. हालांकि, बाइक चोरी का मुख्य आरोपी पुलिस की गिरफ्त में नहीं आया है. पुलिस बाइक चोरों से पूछताछ में जुटी है.
जानकारी के मुताबिक, बाड़मेर शहर और आसपास के इलाकों में लगातार बाइक चोरी की वारदातें हो रही थीं. इसको लेकर एसपी नरेंद्र सिंह मीना ने बाड़मेर शहर कोतवाल लेखराज सियाग, धनाऊ थानाधिकारी गोविंदराम और डीएसटी टीम का गठन कर अभियान चलाया. इस अभियान के तहत पुलिस ने चार युवकों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 13 बाइक बरामद की.
ये भी पढ़ें- मोबाइल चोरी की शिकायत करने गया था फरियादी, पुलिस थाने के बाहर से Bike भी हो गई पार
5 से 7 हजार रुपये में बेच देते थे बाइक
पुलिस का कहना है कि इन चारों ने अब तक 14 वारदातें करना कबूल किया है. बाड़मेर, बालोतरा और जोधपुर से बाइक चुराकर रामसर के सरहदी इलाके में इकट्ठा कर 5 से 7 हजार रुपये में बेच देते थे. पुलिस का कहना है कि आरोपी इलम उर्फ पिंटू ने गुजरात राज्य में एक दर्जन से ज्यादा चोरियां की हैं, जो राजस्थान में आकर यहां चोरियां करने लगा.
गिरोह के सरगना की तलाश कर रही है पुलिस
लालच के चलते लगातार युवा बाइक चोर गिरोह में शामिल हो रहे हैं. पूछताछ में सामने आया है कि जिले के बायतु निवासी धर्माराम मुख्य सरगना है, जो अभी तक पुलिस की गिरफ्त में नहीं आया है. पुलिस उसकी तलाश में जुट गई है. एसपी का कहना है कि बाइक चोरों से अन्य वारदातों का भी खुलासा होने की उम्मीद है. पुलिस बाइक खरीदने वालों की भी पहचान कर रही है.
अमीर बनने की चाहत में करते थे चोरी
बाड़मेर एसपी नरेंद्र सिंह मीना के अनुसार पकड़े गए चारों बाइक चोरों की उम्र महज 20 से 23 साल के बीच है. ये लोग पढ़ाई नहीं करते और जल्दी अमीर बनना चाहते थे. इसी वजह से उन्होंने बाइक चोरी का रास्ता चुना. चारों ने बाड़मेर, धनाऊ, बालोतरा व जोधपुर में 14 चोरियां करना कबूल किया है. पुलिस ने 13 बाइक जब्त कर बांदा बेरी बामनोर निवासी ओमप्रकाश (20), तालाब का पार रामसर निवासी कंवरा राम (21) उर्फ कंवर, निंबाराम (23), इलम उर्फ पिंटू (22) को गिरफ्तार किया है. 3 आरोपी धनाऊ थाना क्षेत्र और 1 रामसर थाना क्षेत्र का रहने वाला है.