राजस्थान के धौलपुर में एक अजीब मामला सामने आया है. यहां एक सनकी युवक ने अपने हाथ की नस काट ली. बताया जा रहा है कि गर्लफ्रेंड ने फोन रिसीव नहीं किया था, इसी बात से वह इतना गुस्से में आ गया कि अपना हाथ काट लिया. उसे गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे रेफर कर दिया गया.
जानकारी के अनुसार, यह मामला राजस्थान के धौलपुर जिले के बाड़ी कस्बे का है. यहां एक प्रेमी पर प्यार का खुमार इस कदर चढ़ा कि उसने अपने हाथ की नस काट ली. युवक को घायल अवस्था में परिजनों ने बाड़ी जिले के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया. वहां से उसे हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया है. इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अस्पताल पहुंची और मामले की जानकारी ली.
खून से लथपथ देखा तो अस्पताल लेकर पहुंचे परिजन, नशे में था युवक
इस मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि कस्बे के 30 वर्षीय युवक ने उसने अपनी प्रेमिका को मोबाइल से कॉल किया था, लेकिन प्रेमिका ने रिसीव नहीं किया. इसके बाद युवक इतना ज्यादा गुस्से में आ गया कि उसने ब्लेड से हाथ काट लिया. इसके बाद खून बहने लगा.
जब परिजनों ने युवक को खून से लथपथ देखा तो उसे तत्काल अस्पताल लेकर पहुंचे. ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने युवक को गंभीर हालत में हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया है. बताया जा रहा है कि युवक नशे में था, ब्लेड से उसके हाथ की नस कट गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.