राजस्थान के धौलपुर जिले में रविवार को दो अलग-अलग जगह चोरी की घटनाएं सामने आई हैं. पहली घटना निहालगंज थाना क्षेत्र के निहालेश्वर मंदिर के पास एक मेडिकल स्टोर की है. पीड़ित दुकानदार दिनेश कुमार गर्ग के मुताबिक देर शाम एक अज्ञात व्यक्ति ग्राहक बनकर दुकान पर आया और दवाई मांगी. जैसे ही दुकानदार दवाई लेने काउंटर से उठा, आरोपी ने दराज से 40 हजार रुपये निकाल लिए और फरार हो गए. यह पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
दिनेश कुमार ने बताया कि युवक ने दवाई खरीदे बिना ही दुकान से निकलकर फरार हो गया. काफी समय बाद जब दराज चेक की गई, तो रुपये गायब मिले. मामले की सूचना पुलिस को दी गई. निहालगंज थाना के एएसआई राजेश ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश की जा रही है.
दवा की दुकान से चुराए 40 हजार रुपये
दूसरी घटना राजाखेड़ा कस्बे की है, जहां एक अज्ञात युवक ने एक दुकान के गोदाम से रेंजर साइकिल चोरी की. कारोबारी विजय गुप्ता ने बताया कि उन्होंने साइकिल गोदाम में रखी थी, जिसे एक युवक ने महज 5 मिनट में चुरा लिया. यह पूरी घटना भी पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
5 मिनट में गायब हुई साइकिल
दोनों ही घटनाओं में पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के जरिए आरोपियों की पहचान और उनकी गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए हैं. पुलिस का कहना है कि आरोपियों को पकड़ने की टीमों का गठन किया गया है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.