राजस्थान के धौलपुर जिले में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां सरमथुरा थाना इलाके के छत्तरीपुरा गांव में एक पति ने अपनी पत्नी को तीन दिन तक कमरे में बंद कर बेरहमी से पीटा. जब उसका इससे भी मन नहीं भरा तो उसने गर्म तवे से पत्नी के शरीर को कई जगह दाग दिया.
पुलिस ने बताया कि आरोपी रवि कहार शराब का आदी है और मजदूरी करता है. उसकी तीन संतानें भी हैं, जिन्हें कुछ दिन पहले उसकी मां अपने साथ रिश्तेदारी में ले गई थी. घर में अकेली पत्नी रामकली को पाकर उसने उसे कमरे में बंद कर दिया और लगातार तीन दिनों तक यातनाएं देता रहा.
पति ने बेरहमी से पत्नी को पीटा
गांव वालों को जब महिला की चीखने की आवाज सुनाई दी तो उन्होंने तुरंत अभय कमांड सेंटर को सूचना दी. इसके बाद सरमथुरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने आरोपी को समझाने की कोशिश की, लेकिन वह कमरे की कुंडी खोलने को तैयार नहीं हुआ.
पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की
पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद कटर मशीन से खिड़की काटी और महिला को बाहर निकाला. महिला बेहोश पड़ी थी, जिसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया. महिला को होश आने के बाद उसने अपनी आपबीती सुनाई, जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और पीड़िता का इलाज जारी है.