राजस्थान के धौलपुर जिले के राजाखेड़ा उपखंड में चंबल नदी में आज मंगलवार को तीन साल की एक मासूम बालिका की लाश मिलने से सनसनी फैल गई. राजाखेड़ा थाना पुलिस ने मासूम की डेडबॉडी को चंबल नदी से निकालकर अपने कब्जे में लिया. इसके बाद राजाखेड़ा के सरकारी अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
पुलिस ने मौके से खून से लथपथ सीमेंटेड ईंट और अन्य सामान जब्त किए हैं. मासूम के सिर पर गहरी चोट के निशान मिले हैं. इससे ऐसा लगता है कि मासूम की हत्या कर लाश को नदी में फेंका गया था. मृत बालिका की मां ने परिवार के लोगों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट पुलिस को दी है. घटना की जानकारी मिलने पर एडिशनल एसपी मनोज शर्मा भी मामले की जांच के लिए मौके पर पहुंचे थे.
यह भी पढ़ें- Rajasthan: फोन के इस्तेमाल को लेकर हुआ विवाद, मां ने रॉड मारकर ले ली बेटी की जान
बच्ची के सिर में चोट के गंभीर निशान
राजाखेड़ा थाना एसएचओ वीर सिंह ने बताया कि पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर मृतक बालिका के परिजनों की मौजूदगी में मेडिकल बोर्ड से लाश का पोस्टमार्टम कराया. इसके बाद अंतिम संस्कार के लिए शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया है. पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच कर रही है.
एसएचओ वीर सिंह ने बताया कि मासूम बालिका के सिर पर गहरी चोट के निशान मिले हैं. मौके से खून से लथपथ सीमेंटेड ईं.ट और अन्य सामान जब्त किए गए हैं. मामले की जांच की जा रही है. मृत बालिका की मां ने हत्या का मामला दर्ज कराया है.
बहाने से ले गया था जेठ का लड़का
मृतका की मां ने बताया कि वह 20 मई 2024 को गांव में एक बुजुर्ग को गेहूं देने गई हुई थी. उसी समय उसकी तीन साल की पुत्री को उसके जेठ रामोतार और रामसुजान के लड़के घर से बकरियां चराने के बहाने लेकर गए थे. रात को आठ बजे उसकी तीन की पुत्री की लाश स्कूल के पास बीहड में पड़ी हुई मिली थी.
रिपोर्ट में पीड़ित मां ने बताया हैं कि उसकी बेटी की हत्या इन दोनों ने ही की है. इनके अपराध को छुपाने के लिए उसके जेठ रामौतार, रामसूजान और उदलसिंह ने रात में ही उसकी पुत्री को चंबल नदी में बहा दिया था.