राजस्थान के धौलपुर में रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां देवर ने भाभी के साथ कट्टे के बल पर रेप किया. इसी के साथ अश्लील फोटो और वीडियो रिकॉर्ड कर लिए. आरोपी इसके बाद पीड़िता को ब्लैकमेल करता रहा. आरोपी देवर ने भाभी और भाई को जान से मारने की धमकी भी दी. पीड़िता ने कोर्ट की शरण लेकर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कराया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर पीड़िता का मेडिकल कराया है.
जानकारी के अनुसार, यह मामला के कंचनपुर थाना इलाके का है. यहां 27 वर्षीय महिला ने कोर्ट की शरण लेकर इस्तगासा के माध्यम से रिपोर्ट दर्ज कराई है. इसमें कहा गया है कि उसका पति अन्य राज्य में प्राइवेट नौकरी करता है. मार्च 2023 में जब वह अपने खेत पर फसल की सिंचाई कर रही थी, तभी उसका देवर वहां आ गया. उसने कट्टे के बल पर रेप की घटना को अंजाम दिया.
पीड़िता ने कहा कि घटना के बाद आरोपी ने मुझे और मेरे पति को जान से मारने की धमकी दी. डर की वजह से पीड़िता ने घटना के बारे में किसी को नहीं बताया. आरोपी ने अश्लील फोटो और वीडियो भी बना लिए, जिन्हें वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने लगा. तीन-चार दिन बाद घर आकर रेप किया.
पीड़िता ने परेशान होकर अपने पति को घटना के बारे में बताया तो पति के होश उड़ गए. एक जून 2023 को पीड़िता अपने पति के साथ कंचनपुर पुलिस थाने पहुंची और आरोपी देवर के खिलाफ शिकायत की. थाने में शिकायत करने को लेकर ग्रामीणों और समाज के लोगों ने पंचायत कराई.
पंचायत बुलाकर जबरन करा दिया था राजीनामा
गांव में बुलाई गई पंचायत में पीड़िता के पति पर दबाव बनाकर राजीनामा करवा दिया और थाने में दी गई तहरीर पर कोई कार्रवाई नहीं होने दी. इसके बाद भी आरोपी हरकतों से बाज नहीं आया. वह पीड़िता और उसके पति को डराने-धमकाने लगा. आरोपी देवर ने पीड़िता के अश्लील फोटो कई मोबाइल नंबरों पर शेयर कर दिए.
हथियार लेकर घर में घुस गया था आरोपी
इसके बाद 30 जून 2023 को आरोपी हथियार से लैस होकर एक अन्य साथी के साथ पीड़िता के घर पहुंचा और बदतमीजी करने लगा. चीख पुकार सुनकर पीड़िता का पति आ गया, जिसे देख आरोपी और उसका साथी फरार हो गए. पीड़िता ने कहा कि आरोपी के खिलाफ तहरीर दी थी, लेकिन पुलिस ने कार्रवाई नहीं की. इसके बाद कोर्ट की शरण लेकर इस्तगासा पेश किया. इसके माध्यम से आरोपी के खिलाफ रेप और ब्लैकमेल करने का केस दर्ज किया गया है.
घटना को लेकर क्या बोले एसएचओ?
एसएचओ योगेंद्र शर्मा ने कहा कि 27 वर्षीय महिला ने अपने चचिया ससुर के लड़के के खिलाफ रेप करने, अश्लील वीडियो बनाने का केस दर्ज कराया है. प्रकरण दो महीने पुराना है. कोर्ट के जरिये प्रकरण दर्ज कराया है. पीड़िता का मेडिकल करा दिया है, कोर्ट में बयान दर्ज कराए गए हैं.