scorecardresearch
 

शादी के 4 साल बाद पहली बार ससुराल गई थी युवती, बेड पर मिली डेडबॉडी

धौलपुर जिले में विवाहिता की संदिग्ध हालत में बेड पर डेडबॉडी मिली. मामला धौलपुर जिले के बाड़ी सदर थाना इलाके के गांव खानपुर का है. यहां विवाहिता की संदिग्ध हालत में डेडबॉडी कमरे के बेड पर मिली है. बेटी के पिता ने दामाद और ससुराल के अन्य लोगों पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

Advertisement
X
 नवविवाहिता की संदिग्ध मौत.
नवविवाहिता की संदिग्ध मौत.

राजस्थान के धौलपुर जिले में विवाहिता की संदिग्ध हालत में बेड पर डेडबॉडी मिली. सूचना पर पहुंची पुलिस ने एसएफएल टीम को बुलाकर साक्ष्य जुटाए और शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंपा. साथ ही मायकेवालों की तहरीर पर मामला दर्ज कर जांच कर रही है.

Advertisement

मामला धौलपुर जिले के बाड़ी सदर थाना इलाके के गांव खानपुर का है. यहां रवीना (22 साल) की संदिग्ध हालत में डेडबॉडी कमरे के बेड पर मिली है. ससुराल पक्ष ने पुलिस को सूचना दी थी कि उसने आत्महत्या की है. मगर, पुलिस के पहुंचने से पहले ही ससुराल पक्ष भाग गया. इसके बाद पुलिस ने युवती के मायकेवालों को सूचना दी. 

भरतपुर जिले के सेवर थाना इलाके के नगला खोहरी निवासी मृतका के पिता रज्जो जाटव ने बताया कि 19 अप्रैल 2019 को बड़ी बेटी सपना और रवीना की शादी खानपुर मीणा के रहने वाले सुरेंद्र और धर्मेंद्र के साथ की थी. शादी के वक्त रवीना दसवीं की छात्रा थी. इसके कारण उसको विदा नहीं किया था. 

82 % अंक के साथ पास की थी 12वीं की परीक्षा

इस साल उसने 82 % अंक के साथ 12वीं की परीक्षा पास की थी और शादी के बाद एक महीने पहले ही पहली बार ससुराल गई थी. इस दौरान पता चला कि धर्मेंद्र दूसरी शादी करना चाहता है. इस पर उन्होंने अपने बेटे के साथ वकील को खानपुर भेजा और जानना चाहा कि वो ऐसा क्यों करना चाह रहा है. 

Advertisement

इस दौरान बेटी के साथ मारपीट की गई. इससे उसका हाथ टूट गया. इस पर पुलिस पहुंची और रवीना व ससुरालपक्ष के एक व्यक्ति को पकड़कर ले गई. पुलिस के सामने समझौता हुआ तो बेटी ने ससुराल में रहने की बात कही. वो 22 तारीख से वहां रह रही थी.

लाठी-डंडों से बेरहमी से उसके साथ मारपीट की गई

बेटी के पिता ने कहा कि धर्मेंद्र और अन्य ससुरालीजन दहेज में एक लाख रुपये की मांग कर रहे थे. रुपये नहीं मिलने पर बेटी के साथ मारपीट की जाने लगी. 26 जुलाई को उसके साथ लाठी-डंडों से बेरहमी से मारपीट की गई थी. इस वजह से 28 जुलाई को उसकी मौत हो गई. 

पुलिस ने पिता की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया है. इस मामले में सदर थाना एसएचओ धर्मपाल सिंह ने बताया कि परिवार ने आरोप लगाया है कि धर्मेंद्र दहेज के लिए प्रताड़ित और मारपीट करता रहता था. मामले की जांच की जा रही है.

 

Advertisement
Advertisement