धौलपुर जिले के सदर थाना क्षेत्र के बाड़ी रोड पर रविवार देर शाम तेज रफ्तार वाहन ने लकड़ी से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली को पीछे से टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भयानक थी कि ट्रॉली पलट गई, जिससे उसमें बैठे पांच लोग दब गए. राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दबे हुए लोगों को बाहर निकालकर जिला अस्पताल पहुंचाया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की.
इस हादसे में 40 वर्षीय मनोज जाटव और 23 वर्षीय अर्जुन जाटव की मौके पर ही मौत हो गई. गंभीर रूप से घायल हुए 50 वर्षीय भूरी सिंह ने सोमवार को इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. अन्य दो घायल 42 वर्षीय बिरखा जाटव और 40 वर्षीय कल्ला ठाकुर का इलाज जारी है. कल्ला की हालत गंभीर होने के कारण उसे हायर सेंटर रेफर किया गया है.
लकड़ी से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली को पीछे से मारी टक्कर
सदर थाना एसएचओ रामनरेश मीणा ने बताया कि हादसे के बाद मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम करा दिया गया है. ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त कर एक्सीडेंट करने वाले अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है. घटना से मृतकों के परिजनों में मातम छा गया है. पुलिस का कहना है कि आरोपी की शीघ्र पहचान कर मामले में कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
हादसे में तीन लोगों की मौत, पुलिस जांच शुरू की
बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार सभी लोग बाड़ी इलाके से लकड़ी लेकर मनिया जा रहे थे. तभी बाड़ी रोड पर लाइन के पुरा के पास अज्ञात वाहन ने ट्रॉली को टक्कर मार दी. हादसे का वीडियो भी वायरल हुआ है. पुलिस का कहना है कि वायरल वीडियो से आरोपी तक पहुंचने में मदद मिलेगी.