राजस्थान के धौलपुर जिले में 7 बदमाशों ने एक युवक को बेरहमी से पीटा. सोशल मीडिया पर तीन वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया. यह घटना बाड़ी कोतवाली थाना क्षेत्र के नगला विधोरा बाबू का पुरा गांव की है. 13 फरवरी को पीड़ित कल्ला कुशवाह जब बाड़ी शहर में सैपऊ रोड पुलिस चौकी की तरफ जा रहा था, तभी बंटू गुर्जर, नीटू गुर्जर और योगी नाम के बदमाशों ने उसे कट्टा दिखाकर अगवा कर लिया.
उसे अतिराज का पुरा गांव ले जाया गया, जहां बदमाशों ने उसे खेत में बंधक बनाकर लाठी-डंडों और लात-घूंसों से बेरहमी से पीटा. पीड़ित की शिकायत के अनुसार, मारपीट के बाद बदमाशों ने उसके प्राइवेट पार्ट में पेट्रोल डालकर उसे प्रताड़ित किया और 7 हजार रुपये भी छीन लिए. इसके बाद 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगी और जान से मारने की धमकी दी.
7 बदमाशों ने मिलकर युवक को पीटा
मारपीट के बाद बदमाश पीड़ित को खेत में फेंककर फरार हो गए. डर के कारण युवक ने तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं कराई. लेकिन वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और पीड़ित को सामने लाकर बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज किया.
वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने केस दर्ज किया
इस मामले पर एसएचओ अमित कुमार शर्मा ने बताया कि मुख्य आरोपी बंटू गुर्जर कंचनपुर थाना का हिस्ट्रीशीटर है. उसके खिलाफ हत्या के प्रयास, लूट, रंगदारी और फायरिंग के कई मामले दर्ज हैं. फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है और जल्द गिरफ्तारी का दावा कर रही है.