राजस्थान में बीजेपी की भजनलाल सरकार लगातार एक्शन मोड़ में नजर आ रही है. इस कड़ी में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने राज्य के मत्स्य विभाग के डायरेक्टर और एसिस्टेंट डायरेक्टर को रिश्वतखोरी के मामले में गिरफ्तार किया है. एसीबी ने IAS अधिकारी प्रेमसुख विश्नोई और राकेश देव को 35 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए धर दबोचा.
एसीबी फिलहाल दोनों से पूछताछ कर रही है. शुरुआत में आरोपी द्वारा कथित तौर पर 1 लाख रुपये की रिश्वत मांगी जा रही थी, जिसे बाद में कम कर दिया गया. एसीबी के एडिशनल एसपी हिमांशु कुलदीप ने बताया कि शिकायतकर्ता ने पैसे केवल राकेश देव को दिए थे क्योंकि प्रेम सुख ने इसे केवल उसे देने के लिए कहा था."
जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता ने एसीबी में शिकायत दी थी कि अन्नपूर्णा तालाब टोंक में मछली पकड़ने और परिवहन का लाइसेंस देने की एवज में मत्स्य विभाग के डायरेक्टर आईएएस प्रेमसुख विश्नोई और मत्स्य विभाग के एसिस्टेंट डायरेक्टर राकेश देव 1 लाख रुपये की रिश्वत मांगकर परेशान कर रहे हैं. डील 35 हजार रुपये में हुई. इसके बाद शिकायत के आधार पर जाल बिछाया गया. जैसे ही शिकायतकर्ता से उक्त अधिकारियों ने रिश्वत ली, एसीबी के अधिकारियों ने तुरंत उन्हें रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया.