scorecardresearch
 

पेट्रोल भराने के दौरान पंप मालिक से हुआ विवाद, दलित युवक पर पेट्रोल छिड़ककर लगाई आग

अजमेर के नरवर गांव में पेट्रोल भरवाने गए दलित युवक का पेट्रोल पंप मालिक और कर्मचारियों से विवाद हो गया. इसके बाद युवक पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी गई. आनन-फानन में युवक को जेएलएन अस्पताल में भर्ती करवाया गया. वहां इलाज के दौरान गुरुवार को उसकी मौत हो गई. परिजनों की मांग है कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाए.

Advertisement
X
मोर्चरी के बाहर धरने पर बैठे अनुसूचित जाति जनजाति के नेता और परिजन.
मोर्चरी के बाहर धरने पर बैठे अनुसूचित जाति जनजाति के नेता और परिजन.

राजस्थान के अजमेर में 10 मई को पेट्रोल भरवाने गए एक दलित युवक का पेट्रोल पंप के मालिक और कर्मचारियों से विवाद हो गया. युवक के परिजनों का आरोप है कि पेट्रोल पंप के मालिक ने पहले रोहित को धमकी दी. इसके बाद उस पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी.

Advertisement

तुरंत ही रोहित को घायल अवस्था में इलाज के लिए जेएलएन अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. इलाज के दौरान उसने गुरुवार को दम तोड़ दिया. मौत के बाद अनुसूचित जाति-जनजाति के नेता और रोहित के परिजन मोर्चरी के बाहर धरने पर बैठ गए हैं.

मामला नरवर गांव का है. परिजनों की मांग है कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाए. साथ ही परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी और मुआवजा दिया जाए. इसके बाद ही मृतक का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा.

पेट्रोल पंप मालिक ने की धक्का-मुक्की 

मृतक रोहित के पिता हरिराम ने बताया कि उनका बेटा गांव के ही पेट्रोल पंप 10 मई की रात करीब 8:30 बजे पेट्रोल भरवाने गया था. वहां पर काम करने वाले तीन-चार कर्मचारियों से उनके बेटे से रुपये लिए थे. पेट्रोल भरवाने के बाद रोहित ने पैसों का तगादा किया. 

Advertisement

इसको ही लेकर पेट्रोल पंप के कर्मचारियों से उसका विवाद होने लगा. इसी बीच पंप के मालिक रासबिहारी ने आकर रोहित के साथ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया और धक्का-मुक्की करना शुरू कर दिया.

रोहित पर पेट्रोल छिड़ककर लगा दी आग

साथ ही जातिसूचक शब्दों से भी संबोधित किया. इसके बाद रोहित ने मामले की सूचना परिजनों को दी. इसके बाद रोहित के पिता ने मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कराया और रोहित को लेकर घर आ गए.

इस घटना के बाद नरवर बस स्टैंड पर रोहित के साथ एक बार फिर मारपीट की गई और उसे चौकी में बैठा दिया. जब इतने से भी जी नहीं भरा, तो रोहित पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी गई.

सरकारी नौकरी और मुआवजा देने की मांग- कांग्रेस नेता

वहीं, कांग्रेस नेता राजकुमार जयपाल ने बताया कि 10 मई को अनुसूचित जाति के रोहित के साथ असामाजिक तत्वों ने मारपीट की. इसके बाद पुलिस वालों ने कोई मदद नहीं की. फिर दबंगों ने रोहित पर पेट्रोल डालकर जला दिया.

मेरी मांग है कि इस मामले में जो भी दोषी हैं, उन्हें जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए. पूरे मामले में प्रदेश की कांग्रेस सरकार से रोहित के परिवार में से किसी एक सदस्य को सरकारी नौकरी और मुआवजा देने की मांग की है.

Advertisement
Advertisement