राजस्थान के बाड़मेर में आवारा कुत्तों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. एक के बाद एक कुत्तों के काटने की घटनाएं सामने आ रही हैं. कल्याणपुरा थाना इलाके में एक अवारा कुत्ते ने एक घंटे के अंदर 40 लोगों को काटकर घायल कर दिया. सभी को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया. जिसकी वजह से वार्ड फुल हो गया. इस घटना के बाद से लोग दहशत में है.
जानकारी के मुताबिक कल्याणपुरा, माणक हॉस्पिटल के पास एक पागल कुत्ते ने एक के बाद दो करीब 40 लोगों को काटकर घायल कर दिया. इनमें कुछ महिलाएं भी शामिल है. जब घायलों को अस्पताल लाया गया तो प्रबंधन भी सकते में आ गया. तुरंत ही इसकी सूचना नगर परिषद को दी गई और कुत्ते को पकड़ने के लिए दो टीमों को गठन किया गया. अस्पातल के कर्मचारियों की मदद से पालग कुत्ते को पकड़ा.
नगर परिषद अब शहर के अलग-अलग इलाकों से आवारा कुत्तों को पकड़ने की योजना बना रहा है. अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर बीएल मंसूरिया ने बताया कि अचानक की आवारा कुत्ते काटने के कई घायल मरीज अस्पताल में भर्ती हुए हैं.
वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि यह पागल कुत्ता अलग-अलग जगह पर कई लोगों को निशाना बना चुका है. कई बार नगर परिषद को इसके बारे में बताया गया. लेकिन कोई एक्शन नहीं लिया गया. जिसकी वजह से यह बड़ी घटना हुई.