scorecardresearch
 

Jaipur: गधों को खिलाए गए गुलाब जामुन, वजह कर देगी हैरान

Rajasthan News: जयपुर में अनोखे प्रदर्शन देखने को मिला. जहां गधों के गुलाब जामुन खिलाए गए. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. राष्ट्रीय वीर गुर्जर सेना के प्रदेश अध्यक्ष आंचल अवाना ने बताया कि राजस्थान में बढ़ते भ्रष्टाचार के विरोध में गधों को गुलाब जामुन खिलाए गए हैं.

Advertisement
X
सरकार के विरोध में अनोखा प्रदर्शन.
सरकार के विरोध में अनोखा प्रदर्शन.

राजस्थान के जयपुर में अनोखा प्रदर्शन देखने को मिला. जहां, लोगों ने गधों को गुलाब जामुन खिलाए. चांदपोल हनुमान मंदिर के बाहर हुए अजीब प्रदर्शन में गधों को गुलाब जामुन खाते देख लोगों की भीड़ जमा हो गई और वीडियो बनाने लगे. 

Advertisement

किसी ने इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. प्रदर्शन पर राष्ट्रीय वीर गुर्जर सेना के प्रदेश अध्यक्ष आंचल अवाना ने बताया कि राजस्थान में बढ़ते भ्रष्टाचार के विरोध में गधों को गुलाब जामुन खिलाए गए हैं.

कांग्रेस सरकार में भ्रष्टाचार का बोलबाला

राष्ट्रीय वीर गुर्जर सेना की प्रदेश अध्यक्ष आंचल अवाना ने बताया कि राजस्थान में बढ़ते भ्रष्टाचार के विरोध में गधों को गुलाब जामुन खिलाए गए. क्योंकि कांग्रेस सरकार में भ्रष्टाचार का बोलबाला है और कैसे सरकार में भ्रष्टाचारी रिश्वत खाते हैं, गधों को ऐसे गुलाब जामुन खाता देख अंदाजा लगाया जा सकता है. 

 

गधों को खिलाया गया गुलाब जामुन.
गधों को खिलाया गया गुलाब जामुन.

नेताओं और अधिकारियों की मिलीभगत से भ्रष्टाचार चरम पर

वहीं, रामनगर व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजय राजपुरोहित ने बताया कि हाल ही में कांग्रेस की शहरी सरकार की मुखिया यानी नगर निगम हेरिटेज की महापौर मुनेश गुर्जर के पति को एसीबी ने लाखों रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया था. इसके बाद मेयर को सरकार ने सस्पेंड कर दिया.

Advertisement

त्रस्त जनता ने गधों को गुलाब जामुन खिलाना सही समझा

इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि राज्य सरकार कितनी भ्रष्ट है. ऐसे में आखिर जनता जाए तो जाए कहां? हर तरफ भ्रष्ट नेता और अधिकारी बैठे हैं. इससे त्रस्त जनता ने सड़कों पर उतरकर गधों को ही गुलाब जामुन खिलाना उचित समझा है. राजस्थान विधानसभा चुनाव में अब महज तीन से चार महीने का समय बचा है और इसके लिए सभी दलों ने युद्धस्तर पर तैयारियां शुरू कर दी हैं. राजस्थान की जनता के लिए कई अहम मुद्दे हैं, जिन्हें पूरा करने वालों को ही जनता समर्थन देना चाहती है. 

Advertisement
Advertisement