राजस्थान के धौलपुर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां मंगलवार शाम निकरोसी पूजा के दौरान दो दूल्हों को बेरहमी से पीटा गया. यह घटना उस समय हुई जब दो सगे भाइयों की बारात आगरा के लिए निकलने वाली थी. इस वारदात को अंजाम गांव के कुछ दबंग बदमाशों ने दिया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के मुताबिक, सैपऊ थाना क्षेत्र के राजा का नगला गांव में निकरोसी के दौरान 24 वर्षीय सुभाष और 21 वर्षीय केशव को गांव के रहने वाले दबंगों ने पीटा. दूल्हा सुभाष ने पुलिस को बताया कि हाइवे स्थित चबूतरे पर देवताओं की पूजा करने गए थे. इसी दौरान आरोपियों ने उन पर हमला कर दिया. आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो बीच बचाव हुआ.
दबंगों ने दो दूल्हों को लाठी-डंडे से पीटा
बताया जा रहा है कि परिजन और रिश्तेदार देवी- देवताओं की पूजा में व्यस्त थे अचानक गांव के ही मोंटी, सुमित, सोनू, प्रिंस, मुकेश और विजेंद्र ने उन पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया. इस घटना में दोनों भाई बुरी तरह से घायल हो गए.
अचानक हुए इस हमले से पीड़ित परिवार में गुस्से का माहौल है और आरोपियों के खिलाफ सख्स से सख्त सजा की मांग कर रहे हैं. इस हमले में दोनों दूल्हों के कपड़े फट गए और उनकी कलंगी व मालाएं भी टूट गईं. परिजनों के अनुसार, आरोपियों ने दो सोने की चेन, दो अंगूठियां, 20 हजार रुपये कैश और मोबाइल फोन लूट लिया. इस हमले के बाद परिजन घायल दूल्हों को थाने लेकर पहुंचे और आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई.
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया
पुलिस ने बताया कि यह मामला में पुरानी रंजिश का लग रहा है. दोनों पक्षों में विवाद होने के कारण इस हमले को अंजाम दिया गया. थाने के हैड कांस्टेबल राजकुमार ने बताया कि दूल्हों के बयान के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है. जल्द ही सभी को पकड़ लिया जाएगा.