scorecardresearch
 

घर में घुसकर दो लोगों का किया था मर्डर, 3 सप्ताह बाद पुलिस ने किया अरेस्ट

राजस्थान के गंगापुर में डबल मर्डर के आरोपी को पुलिस ने तीन सप्ताह बाद गिरफ्तार कर लिया. 8 अप्रैल को टोडाभीम थाना क्षेत्र के एक गांव में दो लोगों की हत्या कर दी गई थी. इसके बाद काफी बवाल हुआ था. लोगों ने सड़क जाम कर दिया था और आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की थी.

Advertisement
X
प्रतीकात्म तस्वीर
प्रतीकात्म तस्वीर

गंगापुर सिटी के टोडाभीम उपखंड में डबल मर्डर मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. तीन सप्ताह पूर्व 8 अप्रैल को टोडाभीम थाना क्षेत्र के ग्राम जौल में घर में घुसकर एक ही परिवार के दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में पुलिस काफी सरगर्मी से आरोपी की तलाश में जुटी थी. 

Advertisement

पुलिस अधीक्षक सुजीत शंकर के आदेशानुसार  फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए गए अभियान के तहत डबल मर्डर के आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. एएसपी राकेश राजौरा के सुपरविजन में टोडाभीम पुलिस उपाधीक्षक मुरारीलाल मीणा ने कार्रवाई करते हुए गांव जौल और डौरावली में लगभग तीन सप्ताह पूर्व हुए दोहरे हत्याकांड में वांछित आरोपी अनिल को गिरफ्तार कर लिया. 

दो लोगों की हत्या का आरोपी गिरफ्तार
गिरफ्तार आरोपी अनिल की उम्र 31 वर्ष है. वह शंकरपुर का निवासी है. पुलिस उपाधीक्षक मुरारीलाल मीणा ने बताया कि 8 अप्रैल 2024 को टोडाभीम थाना क्षेत्र के ग्राम जौल में तेजराम उर्फ रामकेश एवं ग्राम डौरावली में बलराम मीणा की आरोपियों ने रात में घर में घुसकर गोली मार दी थी. दोहरे हत्याकांड में वांछित आरोपी अनिल को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की जा रही है. 

Advertisement

डबल मर्डर के बाद हुआ था काफी बवाल
मालूम हो कि डबल मर्डर से इलाके में काफी बवाल मचा था. दोहरे हत्या के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जामकर विरोध प्रदर्शन किया था. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों से लंबी बातचीत की. किसी तरह समझा-बुझाकर लोगों को शांत कराया और आरोपियों को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया था. तब जाकर लोग माने थे.

रिपोर्ट - मनोहर लाल गुप्ता
Live TV

Advertisement
Advertisement