scorecardresearch
 

Rajasthan: कार में पति-पत्नी का खून से लथपथ शव मिलने से मचा हड़कंप, पुलिस ने जताई हत्या की आशंका

राजस्थान के करौली में एक दंपति का शव खून से लथपथ कार में पड़ा मिलने से हड़कंप मच गया. वारदात के बारे में पुलिस ने बताया कि पति-पत्नी आगरा के एक गांव के रहने वाले थे और उनके शरीर पर गोली के निशान थे. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

Advertisement
X
(प्रतीकात्मक फोटो)
(प्रतीकात्मक फोटो)

राजस्थान के करौली में दंपती का शव सड़क पर खड़ी कार में पड़ा मिलने से हड़कंप मच गया. मृतकों की पहचान उत्तर प्रदेश के आगरा निवासी विकास और उनकी पत्नी दीक्षा के रूप में हुई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की. ऐसी आशंका जताई जा रही है कि दोनों की गोली मारकर हत्या की गई. 

Advertisement

इस मामले पर डिप्टी एसपी अनुज शुभम ने बताया कि दोनों के शव करौली के भोजपुर गांव के पास सड़क पर खड़ी कार में पाए गए,  दोनों को गोली लगी थी. जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि पति-पत्नी करौली के कैलादेवी मंदिर से दर्शन कर वापस लौट रहे थे.

कार में पड़ा मिला पति-पत्नी का शव

पुलिस को शक है कि कार में उनके साथ कोई और भी मौजूद था. जिसने इस वारदात को अंजाम  दिया. बताया कि साइबर सेल और एफएसएल की टीम को मौके पर बुलाकर साक्ष्य एकत्रित किए गए हैं. पुलिस ने दोनों शवों को जिला अस्पताल की मोर्चरी मे रखवा दिया है.

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

स्थानीय लोगों ने बुधवार सुबह शवों को देखा और तुरंत पुलिस को सूचित किया. मौके पर पहुंची पुलिस को दीक्षा का शव कार की पिछली सीट पर और विकास का शव कार की आगे की सीट पर मिला. डिप्टी एसपी अनुज शुभम का कहना है कि यह घटना संभवतः मंगलवार देर रात की है. पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की आगे की जांच जारी है.

Live TV

Advertisement
Advertisement