जयपुर में एक सनकी युवक ने महिला और उसके पति की गोली मारकर हत्या कर दी. दोनों पति-पत्नी कुर्ती बनाने की फैक्ट्री में काम करते थे. वहां आरोपी युवक भी काम कर चुका है. गोली मारने के बाद आरोपी बाइक से फरार हो गया. पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला तो आरोपी आगरा रोड की तरफ जाता दिखा है. आगरा पहुंचकर आरोपी मोबाइल बंद कर लिया. यूपी में पुलिस ने उसे पकड़ लिया है, अब जयपुर लाया जा रहा है. प्रथम दृष्टया ये मामला प्रेम प्रसंग का लग रहा है. पुलिस के अनुसार, पूछताछ के बाद ही मामले का खुलासा हो पाएगा.
जानकारी के अनुसार, यह घटना सांगानेर सदर थाना इलाके के शांति विहार की है. पुलिस के मुताबिक, मृतक राजू राम मीणा और उसकी पत्नी आशा मीणा सीतापुरा स्थित एक कपड़ा फैक्ट्री में काम करते थे. हालांकि कुछ समय पहले ही राजू ने फैक्ट्री छोड़कर सोलर लाइट लगाने का काम शुरू किया था.
यह भी पढ़ें: प्रेम प्रसंग में हत्या के बाद कर दिए थे शव के टुकड़े... बंगाल में बर्बर हत्याकांड के 7 दोषियों को फांसी की सजा
शुक्रवार को आगरा का रहने वाला मोनू पंडित शांति विहार में रहने वाले राजू और आशा के घर पहुंचा. उस समय घर पर आशा की बहन मीनाक्षी भी मौजूद थी. मोनू ने घर में घुसने के साथ ही मीनाक्षी से कहा कि बाहर तुम्हारी सहेली बुला रही है. यह सुनकर मीनाक्षी घर से बाहर चली गई, लेकिन सहेली नहीं दिखी तो वह घर के सामने वाले मकान में मायके से आई बड़ी दीदी से मिलने चली गई.
करीब बीस मिनट बाद वह वापस घर आई तो राजू मीणा और आशा मीणा के शव खून से लथपथ पड़े थे. यह देखते ही वह चीख पड़ी. आवाज सुनकर आस-पास के लोग आ गए और राजू व आशा को अस्पताल ले गए, जहां आशा की मौत हो गई. गंभीर हालत में राजू की भी एसएमएस अस्पताल में मौत हो गई. इस मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने एफएसएल की मदद से साक्ष्य जुटाए. पुलिस इस पूरे मामले की तफ्तीश में जुटी है.